Paisa (Feat. Amit Sadh, Hrithik Roshan, Mrunal Thakur & Nandish Singh)

Paisa (Feat. Amit Sadh, Hrithik Roshan, Mrunal Thakur & Nandish Singh)

Vishal Dadlani

Альбом: Super 30
Длительность: 3:53
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

तेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने आया पैसा
बेरंगी दुनिया को रंगीं बनाने आया पैसा
अँधेरे कमरों में बत्ती जलाने आया पैसा
सपने तेरे सच्चे करके दिखाने आया पैसा
दिन तेरे भी जीने का आया है
जो चाहा था तूने वो पाया है
सब पैसों की लीला है, माया है
पतझड़ का भी मौसम ला दे सावन जैसा
ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने आया पैसा
बेरंगी दुनिया को रंगीं बनाने आया पैसा
अँधेरे कमरों में बत्ती जलाने आया पैसा
सपने तेरे सच्चे करके दिखाने आया पैसा

जो तेरे शौक़ हैं, शौक़ से आज पूरे कर ले सभी
बाकी ना रह जाए कुछ कसर, आगे का तेरा लंबा है सफ़र
यहाँ से नही देखेगा तू पीछे मुड़के कभी
जो कभी बिन पढ़े फाड़ के फेंकता था अर्ज़ी तेरी
ज़माना बदला है वो, brother, करेगा अब से तेरी क़दर
पूरी ना सही आधी तो मानेगा मर्ज़ी तेरी
ग़म तेरे तू पीछे छोड़ आया है
और मुस्कुराना तुझे आया है
सब पैसों की लीला है, माया है
१२ को भी देखो लागे ५२ जैसा
तेरे जीवन के चक्के घुमाने आया पैसा
तेरी बेकारी के छक्के छुड़ाने आया पैसा
अँधेरे कमरों में बत्ती जलाने आया पैसा
सपने तेरे सच्चे करके दिखाने आया पैसा