Bhasad Macha (From "Deva")

Bhasad Macha (From "Deva")

Vishal Mishra

Длительность: 3:22
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

आला रे आला, आला रे आला
आला रे आला, देवा आला
आला रे आला, आला रे आला
आला रे आला, देवा आला

ओ तेरे दिल के मोहल्ले में आके
दिल दोपहरी में बत्ती जला के
ऐसे नाचूं के दुनिया हिला दूं
सारी महफ़िल तेरी तुझको ताके

उसको जो देखूं तो दिल भी यही
दिल मेरा सैंटी में हाय हाय
जब भी मैं हैप्पी हूं, नाचता हूं
घर हो या शादी या बीच सड़क पे

बज़र बजा, ट ट ट
ट्रिगर चला, ट ट ट
भसड़ मचा आया है अपुन
बज़र बजा, ट ट ट
ट्रिगर चला, ट ट ट
भसड़ मचा आया है अपुन

आऊं ना बातों में, मैं भी हूं लाखों में
जा, तू है क्या रे
आएगी बातों में, तो ही तू जानेगी
कि हां मैं हूं क्या रे

जाने तो देखूं, तू कैसे चुराए
जिया ओ दीवाने
जा जा रे, जा जा तू
जा जा रे, जा

हाँ तेवर में जब चलता हूँ मैं तो
रुक-रुक के देखें तो हूँ
मस्ती की है रानी बना तू जो
नाचे-नाचे तू हाथ पकड़ के

बज़र बजा, ट ट ट
ट्रिगर चला, ट ट ट
भसड़ मचा आया है अपुन
बज़र बजा, ट ट ट
ट्रिगर चला, ट ट ट
भसड़ मचा आया है अपुन

हाय आला रे आला देवा है आला
दिल को संभाल जरा, दिल को संभाल
साला रे साला बंध टॉप साला
दिल को संभाल जरा, दिल को संभाल
हाय आला रे आला देवा है आला
दिल को संभाल जरा, दिल को संभाल
आला रे आला देवा है आला
दिल को संभल जरा, दिल को संभाल