Ishq Jaisa Kuch

Ishq Jaisa Kuch

Vishal-Sheykhar

Альбом: Fighter
Длительность: 2:50
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

इश्क जैसा इश्क जैसा

जब साथ होते हैं
जागे सारी रात होते हैं
सपने तेरे आएंगे कैसे ये
जो काम हैं दिल के
कर लेंगे आज हम मिल के
तेरे हो जाएंगे ऐसे
बातें अधूरी सी
तुझसे हैं पूरी सी
कल थी फिजूल की जो
अब हैं जरूरी सी
पहली बारी लग रहा है
ऐसा कुछ
होने लगा है जो
है इश्क या है वो
इश्क जैसा कुछ
मेरा जो तू हुआ
तो ही शुरू हुआ
इश्क जैसा कुछ

तेरी बाहों में ओ मेरी जान
हाँ मुझे इतना सुकून मिला
अब कहिन जाना ना और कहाँ
दिल से दिल जो तेरे लगा
हाँ मेरा इश्क है सर से फिरा
हद में भी रह के है करना है क्या
तू मेरी मैं तेरा हुआ
दुनिया को लगे जो
लगने दो बुरा

तेरा मेरा मिलना
कहानी जैसा है

चलो बह जायें
इश्क पानी जैसा है

मेरी नज़रों ने तेरी नज़रों से
आधि कहीं और कुछ अधूरी सी
बात रह गई

बातें अधूरी सी
तुझसे हैं पूरी सी
कल थी फिजूल की जो
अब हैं जरूरी सी

पहली बारी लग रहा है
ऐसा कुछ

होने लगा है जो
है इश्क या है वो
इश्क जैसा कुछ

मेरा जो तू हुआ
तो ही शुरू हुआ
इश्क जैसा कुछ

होने लगा है जो
है इश्क या है वो
इश्क जैसा कुछ
मेरा जो तू हुआ
तो ही शुरू हुआ
इश्क जैसा कुछ