Aao Naa
Sadhana Sargam
6:28तुझे चाँद चाहिए तो चाँद दूंगा जान चाहिए तो जान भी दूंगा प्यार चाहिए तो प्यार दूंगा मैं दिल का करार तुझको मैं ही दूंगा तेरे पास पास मैं रहूंगा प्यार चाहिए तो प्यार दूंगा मैं तेरी धड़कनों में राहों में तेरी ठंडी ठंडी आहों में तेरी बहकी बहकी साँसों में मैं रहूंगा तुझे चाँद चाहिए तो चाँद दूंगा जान चाहिए तो जान भी दूंगा प्यार दूंगा मैं एक प्यास है एहसास है सवाल है जवाब की तलाश है अब के लिए अब जीने दो मुझे ज़िन्दगी को पीने दो मौत से मिलकर यह दिल अब चीखता है जीने को जान में राहों न बाहों में तेरे सपनो में ख़्वाबों में तेरे दिल के कुछ ख्यालों में मैं रहूंगा तुझे चाँद चाहिए तो चाँद दूंगा जान चाहिए तो जान भी दूंगा प्यार चाहिए तो प्यार दूंगा मैं दो दिलों है इस जहाँ से दर्द आया यह कहा से भूल भी जाओ पास आओ आओ न कह सके न आज तक जो मुझसे तुम वह बात केहदो न छुपाओ मान जाओ आओ न मुझको दिल का हाल तुम सुनाओ न तेरे दिन में तेरी रातों में तेरे मन्न में तेरी बातों में तेरे प्यार की सौगातों में मैं रहूंगी तुझे साथ चाहिए तुझे साथ चाहिए मैं साथ दूँगी तुझे चाँद चाहिए तो चाँद दूंगा जान चाहिए तो जान भी दूंगा प्यार चाहिए तो प्यार दूंगा मैं दिल का करार तुझको मैं ही दूंगा तेरे पास पास मैं रहूंगा प्यार चाहिए तो प्यार दूंगा मैं तेरी धड़कनों में राहों में तेरी ठंडी ठंडी आहों में तेरी बहकी बहकी साँसों में मैं रहूंगा तुझे चाँद चाहिए तो चाँद दूंगा जान चाहिए तो जान भी दूंगा प्यार चाहिए तो प्यार दूंगा मैं तुझे चाँद चाहिए तो चाँद दूंगा जान चाहिए तो जान भी दूंगा तुझे चाँद चाहिए तो चाँद दूंगा.