When We Feel Young (Nature Tapes)
When Chai Met Toast
5:05काश कभी तुम समझोगी के क्यूँ हम क़रीब नहीं काश कभी तुम जानोगे के अब तक है तेरी कमी पता है हमें कि तेरे बिना अधूरी है ये ज़िंदगी पता है हमें कि मेरी फ़िकर अभी तक तुम्हें है कहीं तेरी-मेरी राहें कभी मिलेंगी शायद फ़िर कहीं कहानी ये अधूरी सही पूरी होगी फ़िर कभी तेरा-मेरा साथ ये अभी पूरा हुआ नहीं तेरी-मेरी राहें कभी मिलेंगी शायद फ़िर कहीं जहाँ भी हो, यादों में हो साँसों में हो मेरी जहाँ भी हो, यादों में हो साँसों में हो मेरी