Yeh Haseen Vadiyan (Rewind Version) (Feat. Sowmya Krishnamachari)

Yeh Haseen Vadiyan (Rewind Version) (Feat. Sowmya Krishnamachari)

Abhay Jodhpurkar

Длительность: 2:54
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

ये हसीं वादियां, ये खुला आसमां
आ गये हम कहाँ, ऐ मेरे साजना
इन बहारों में दिल की कली खिल गयी
मुझको तुम जो मिले हर खुशी मिल गयी

तेरे होठों पे हैं हुस्न की बिजलियां
तेरे गालों पे हैं ज़ुल्फ़ की बदलियां
तेरे दामन की खुशबू से महके चमन
संग ए मरमर के जैसा ये तेरा बदन

मेरी जानेजां मैं तेरी चाँदनी (मेरी जानेजां मैं तेरी चाँदनी)
छेड़ लो तुम आज कोई, प्यार की रागिनी
ये हसीं वादियां, ये खुला आसमां
आ गये हम कहाँ, ऐ मेरे साजना

ये बंधन है प्यार का, देखो टूटे ना सजनी
ये जन्मों का साथ है, देखो छूटे ना सजना

तेरे आँचल की छांव के तले
मेरी मंज़िल मुझे मिल गयी

तेरी पलकों की छांव के तले
मोहब्बत मुझे मिल गयी

ये हसीं वादियां

ये खुला आसमां

आ गये हम कहाँ
ऐ मेरे साजना (ऐ मेरे साजना)