Kehdoon Tumhe (The Unwind Mix)
Arnab Chakraborty
3:52हम्म्म होंठों से छूलो तुम मेरा गीत अमर कर दो होंठों से छूलो तुम मेरा गीत अमर कर दो बन जाओ मीत मेरे मेरी प्रीत अमर कर दो होंठों से छूलो तुम मेरा गीत अमर कर दो न उमर की सीमा हो न जनम का हो बंधन जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन नई रीत चलाकर तुम ये रीत अमर कर दो होंठों से छूलो तुम मेरा गीत अमर कर दो आकाश का सूनापन मेरे तनहा मन में पायल छनकाती तुम आजाओ जीवन में साँसें देकर अपनी संगीत अमर कर दो होंठों से छूलो तुम मेरा गीत अमर कर दो