Tere Liye (Jhankar)
Atif Aslam
4:35दिल का जो हाल है वोह तुझे कैसे बया करें करें कह दें तुझे या दिल में रखें बोलो ना क्या करें दिल जो तुम्हारा है कैसा बेचारा है माने ना बेशरम बिलकुल खटारा है तू करे दिल बेक़रार क्यूँ करूँ मैं तुझसे प्यार दिल का जो हाल है वोह तुझे कैसे बया करें कह दें तुझे या दिल में रखें बोलो न क्या करें दिल जो तुम्हारा है कैसा बेचारा है माने न बेशरम बिलकुल खटारा है तू करे दिल बेक़रार क्यूँ करूँ मैं तुझसे प्यार पहले भी कितनी दफा दिल ने कहा तुझे समझो न मेरी वफ़ा दूंगा दुआ तुझे रिश्ता कोई नहीं तेरा मेरा होने लगा है तू बावरा तेरी झूठी वफ़ा जायेगी तू जहाँ आऊंगा मैं वहां मेरी बनेगी तू आना तुझे यहाँ क्यूँ करे तू मुझसे प्यार तू करे दिल बेक़रार जाने क्यूं दिल ये तेरा है मेरे प्यार में लाखों कतार में हैं मेरे इंतज़ार में रोकूँ जो दिल को तो रुके ना आँखें दिखाऊं पर झुके ना है ये तुझपे फ़िदा दिल के ख़यालों में बीते सवालों में शब्द नए बुनो कुछ तो नया कहो तू करे दिल बेकरार क्यूँ करूँ मैं तुझसे प्यार दिल का जो हाल है वोह तुझे कैसे बया करें कह दें तुझे या दिल में रखें बोलो न क्या करें दिल जो तुम्हारा है कैसा बेचारा है माने न बेशरम बिलकुल खटारा है तू करे दिल बेक़रार क्यूँ करूँ मैं तुझसे प्यार