Aaj Ki Raat (From "Stree 2")

Aaj Ki Raat (From "Stree 2")

Sachin-Jigar

Длительность: 3:49
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

थोड़ी फुर्सत भी मेरी जान कभी
बाहों को दीजिए
थोड़ी फुर्सत भी मेरी जान कभी
बाहों को दीजिए
आज की रात मजा हुस्न का
आँखों से लीजिये
आज की रात मजा हुस्न का
आँखों से लीजिये
वक़्त बर्बाद ना बिन बात की
बातों में कीजिये
वक़्त बर्बाद ना बिन बात की
बातों में कीजिये
आज की रात मजा हुस्न का
आँखों से लीजिये
आज की रात मजा हुस्न का
आँखों से लीजिये

जान की कुर्बानी ले ले दिलबर जानी
तबाही पक्की है आग तू मैं पानी
जान की कुर्बानी ले ले दिलबर जानी
तबाही पक्की है आग तू मैं पानी

मेरे मेहबूब समझिए ज़रा मौक़े की नज़ाकत
मेरे मेहबूब समझिए ज़रा मौक़े की नज़ाकत
के खरीदी नहीं जा सकती हसीनों की इजाज़त
के खरीदी नहीं जा सकती हसीनों की इजाज़त
नाज़ इतना मेरी जान
नाज़ इतना भी नहीं खोखले वादों पे कीजिए
आज की रात मजा हुस्न का
आँखों से लीजिये
आज की रात मजा हुस्न का
आँखों से लीजिये

जान की कुर्बानी ले ले दिलबर जानी
तबाही पक्की है आग तू मैं पानी
जान की कुर्बानी ले ले दिलबर जानी
तबाही पक्की है आग तू मैं पानी