Chaand Taare

Chaand Taare

Abhijeet

Длительность: 4:50
Год: 1999
Скачать MP3

Текст песни

जो भी चाहूँ वो मैं पाऊँ
ज़िंदगी में जीत जाऊँ

चाँद-तारे तोड़ लाऊँ
सारी दुनिया पर मैं छाऊँ
बस इतना सा ख़ाब है
बस इतना सा ख़ाब है

चाँद-तारे तोड़ लाऊँ
सारी दुनिया पर मैं छाऊँ
बस इतना सा ख़ाब है
बस इतना सा ख़ाब है

यार, तू भी सुन ज़रा आरज़ू मेरी है क्या
मैं क्या बन जाना चाहता हूँ
मैं कहाँ ख़राब हूँ, मैं तो लाजवाब हूँ
मैं ये मनवाना चाहता हूँ

मान जा, ऐ खुदा
इतनी सी है दुआ
मैं बन जाऊँ सबसे बड़ा
मैं बन जाऊँ सबसे बड़ा

मेरे पीछे, मेरे आगे
हाथ जोड़े दुनिया भागे
बस इतना सा ख़ाब है
बस इतना सा ख़ाब है

शान से रहूँ सदा, मुझपे लोग हों फ़िदा
हसीनाएँ भी दिल हों खोती
दिल का ये कँवल खिले, सोने का महल मिले
बरसने लगें हीरे-मोती

हे, मान जा, ऐ खुदा
इतनी सी है दुआ
मैं ज़्यादा नहीं माँगता
मैं ज़्यादा नहीं माँगता

सारी दौलत, सारी ताक़त
सारी दुनिया पर हुकूमत
बस इतना सा ख़ाब है
बस इतना सा ख़ाब है
बस इतना सा ख़ाब है