Main Koi Aisa Geet Gaoon

Main Koi Aisa Geet Gaoon

Abhijeet

Длительность: 5:05
Год: 1999
Скачать MP3

Текст песни

मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
के आरज़ू जगाऊँ
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
के आरज़ू जगाऊँ
अगर तुम कहो

मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
के आरज़ू जगाऊँ
अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
के आरज़ू जगाऊँ
अगर तुम कहो
तुमको बुलाऊँ
के पलकें बिछाऊँ
कदम तुम जहाँ जहाँ रखो
ज़मीं को आसमाँ बनाऊँ
सितारों से सजाऊँ
अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
के आरज़ू जगाऊँ
अगर तुम कहो

ओ ओ ओ ओ ओ ओ

मैं तितलियों के पीछे भागूँ
मैं जुगनूओं के पीछे जाऊँ
ये रंग है वो रोशनी है
तुम्हारे पास दोनों लाऊँ
जितनी खुशबूएँ

बाग में मिले

हाँ जितनी खुशबूएँ बाग में मिले
मैं लाऊँ वहाँ पे के तुम हो जहाँ
जहाँ पे एक पल भी ठहरूँ ( ला ला ला ला )
मैं गुलसिताँ बनाऊँ ( ला ला ला ला )
अगर तुम कहो ( ला ला ला ला )
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ ( ला ला ला ला )
कि आरज़ू जगाऊँ ( ला ला ला ला )
अगर तुम कहो( ला ला ला ला )

अगर कहो तो मैं सुनाऊँ
तुम्हें हसीं कहानियाँ
सुनोगे क्या मेरी जबानी
तुम एक परी की दास्ताँ
या मैं करूँ

तुम से बयाँ

या मैं करूँ तुम से बयाँ
के राजा से रानी मिली थी कहाँ
कहानियों के नगर में ( ला ला ला ला )
तुम्हें ले के जाऊँ ( ला ला ला ला )
अगर तुम कहो ( ला ला ला ला)
तुमको बुलाऊँ
के पलकें बिछाऊँ
कदम तुम जहाँ जहाँ रखो
ज़मीं को आसमाँ बनाऊँ ( ला ला ला ला)
सितारों से सजाऊँ ( ला ला ला ला)
अगर तुम कहो ( ला ला ला ला)
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ ( ला ला ला ला )
के आरज़ू जगाऊँ ( ला ला ला ला )
अगर तुम कहो( ला ला ला ला )
हां अगर तुम कहो

ला ला ला ला हम्म हम्म हम्म हम्म