Kabhi Mausam

Kabhi Mausam

Abhijeet

Альбом: Tere Bina
Длительность: 4:46
Год: 2003
Скачать MP3

Текст песни

कभी मौसम हुवा रेशम
कभी मौसम हुवा रेशम
कहीं बारिश हुवी रिम झिम
मुझे तुम याद आए मुझे तुम याद आए

कहीं कोयल की कूह कूह से
कहीं पायल की छम छम से
मुझे तुम याद आए मुझे तुम याद आए

वो सोंधी सोंधी खुश्बू भी
उन चंचल चितवन अदाओ की
वो सोंधी सोंधी खुश्बू भी
उन चंचल चितवन अदाओ की
फागुन की भीनी हवाए भी
बाते तुम्हारी करे

वो सोंधी सोंधी खुश्बू भी
उन चंचल चितवन अदाओ की
फागुन की भीनी हवाए भी
बाते तुम्हारी करे

दीवाना दिल हुवा गुमसूँ
मुझे तुम याद आए मुझे तुम याद आए

कभी मौसम हुवा रेशम
कहीं बारिश हुवी रिम झिम
मुझे तुम याद आए मुझे तुम याद आए

यह पनघट सूने सूने हैं
वो खाली खाली झूले हैं
यह पनघट सूने सूने हैं
वो खाली खाली झूले हैं
लहराता सागर किनारा तुम बिन अधूरा लगे
यह पनघट सूने सूने हैं
वो खाली खाली झूले हैं
लहराता सागर किनारा तुम बिन अधूरा लगे

ल़हेर कदमों से टकराई
मुझे तुम याद आए मुझे तुम याद आए

कभी मौसम हुवा रेशम
कहीं बारिश हुवी रिमझिम
मुझे तुम याद आए मुझे तुम याद आए

ह्म ह्म ह्म

मुझे तुम याद आए
मुझे तुम याद आए
मुझे तुम याद आए

ह्म ह्म ह्म