Tum Jo Muskate The

Tum Jo Muskate The

Abhijeet

Длительность: 5:55
Год: 2017
Скачать MP3

Текст песни

मैं हूँ और मेरे ख़यालात
मेरे सामने हैं
तेरे यादों के सिलसिले हैं
मेरी आँखों में

तुम जो मुस्काते थे
तुम जो मुस्काते थे
दिल बहल जाता था
तुम करीब आते थे
मैं बहक जाता था
तुम नही तो नही कोई भी हमारा
तुम जो मुस्काते थे
दिल बहाल जाता था
तुम नही तो नही कोई भी हमारा

छम छम छम चम चम चम
छम छम छम चम चम चम
छम छम छम चम चम चम
छम छम छम चम चम चम
तुमको माँगा था सनम हमने
दुआओं की तरह
तुम चले आए ज़िंदगी मे
हाढ़सों की तरह

चाँद और चाँदनी सा मिलन हमारा
बिच गया राह में दिलनशी नज़ारा हो
हो पायलें चूड़ियाँ मदभरी रातें
काँपते लब तेरे झील सी आँखें
नित सुबह उठ जाना पूजा घर से आना
आरती साद के बिंदिया का सितारा
तुम जो मुस्काते थे
दिल बहल जाता था
तुम नही तो नही कोई भी हमारा

हर वो सुहानपान मेरी जागीर हो गया
तू चाहे ना चाहे मेरी तक़दीर हो गया

याद हर शाम हैं दरिया के किनारे
प्यार के हाय वो कितने दिन थे प्यारे

मेरा हर गीत पर कामयाबी पाना
वो तेरी थी दुआ आज मैने जाना
मेरे हर मंसूबे आँसुओं में डूबे
आ भी जा गीत मेरे दिल ने हैं पुकारा
तुम जो मुस्काते थे
दिल बहाल जाता था
तुम नही तो नही कोई भी हमारा.