Suno Na Suno Na
Abhijeet
5:20मैं हूँ और मेरे ख़यालात मेरे सामने हैं तेरे यादों के सिलसिले हैं मेरी आँखों में तुम जो मुस्काते थे तुम जो मुस्काते थे दिल बहल जाता था तुम करीब आते थे मैं बहक जाता था तुम नही तो नही कोई भी हमारा तुम जो मुस्काते थे दिल बहाल जाता था तुम नही तो नही कोई भी हमारा छम छम छम चम चम चम छम छम छम चम चम चम छम छम छम चम चम चम छम छम छम चम चम चम तुमको माँगा था सनम हमने दुआओं की तरह तुम चले आए ज़िंदगी मे हाढ़सों की तरह चाँद और चाँदनी सा मिलन हमारा बिच गया राह में दिलनशी नज़ारा हो हो पायलें चूड़ियाँ मदभरी रातें काँपते लब तेरे झील सी आँखें नित सुबह उठ जाना पूजा घर से आना आरती साद के बिंदिया का सितारा तुम जो मुस्काते थे दिल बहल जाता था तुम नही तो नही कोई भी हमारा हर वो सुहानपान मेरी जागीर हो गया तू चाहे ना चाहे मेरी तक़दीर हो गया याद हर शाम हैं दरिया के किनारे प्यार के हाय वो कितने दिन थे प्यारे मेरा हर गीत पर कामयाबी पाना वो तेरी थी दुआ आज मैने जाना मेरे हर मंसूबे आँसुओं में डूबे आ भी जा गीत मेरे दिल ने हैं पुकारा तुम जो मुस्काते थे दिल बहाल जाता था तुम नही तो नही कोई भी हमारा.