No Guts No Glory

No Guts No Glory

Addy Nagar

Альбом: No Guts No Glory
Длительность: 2:57
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

Addy Nagar in the house baby
Let's go

मैं सादा लोंडा देसी बोली
ना कोई गैंग ना कोई टोली
ना कोई चेला, ना कोई गोरी
हम पे गट्स, हम पे ग्लोरी
मारे छोटे मोटे किस्से बनजा लेजेंडरी स्टोरी
यो किताबों से ना सीखी मैंने ज़िंदगी की थ्योरी
मैं देसी लोंडा खड़ी बोली
ना कोई threat  सबसे जॉली
लोंडा बढ़िया जेवे मस्त
गाड़ी चले स्लोली स्लोली
मारे छोटे मोटे किस्से बनजा लेजेंडरी स्टोरी
यो किताबों से ना सीखी मैंने ज़िंदगी की थ्योरी

तेरा कोका तो मैं देखूं लाली, रूका तू मेरा देख
मेरे घर में चले दबा के हुक्का जो तू देख
रॉयल फैमिली से आवे लोंडा ओखा यो तू देख
एड्डी नगर गुर्जर चमके अनोखा यो तो देख
मेरे गांव के केवे हैं मैं लोंडा देसी ड्रेक
हो छोटे बालकन से रेस तो ना करूं ओवरटेक
तू है चॉकलेटी बॉय, मैं हूं लोंडा देसी ठेठ
बहुत बड़ा पाईवार ले रहा २०० बीघे खेत
मैंने शौक नहीं है बर्थडे पे काटने का केक
काटूं राड़ जड़ से, मैं कड़ी काट तू कलेश
घी दूध वाली डाइट, मेरे कोई ना परहेज़
शुद्ध हिंदी में बात, ना मैं छोरा अंग्रेज़

मैं सुदा लोंडा देसी बोली
ना कोई गैंग ना कोई टोली
ना कोई चेला, ना कोई गोरी
हम पे गट्स, हम पे ग्लोरी
मारे छोटे मोटे किस्से बनजा लेजेंडरी स्टोरी
यो किताबों से ना सीखी मैंने ज़िंदगी की थ्योरी
मैं देसी लोंडा खड़ी बोली
ना कोई थ्रेट सबसे जॉली
लोंडा बढ़िया जेवे मस्त
गाड़ी चले स्लोली स्लोली
मारे छोटे मोटे किस्से बनजा लेजेंडरी स्टोरी
यो किताबों से ना सीखी मैंने ज़िंदगी की थ्योरी

गाज़ियाबाद से यूं गाड़ी चले
एंट्री ले हरियाणे में
कोई ना लेना देना
कायके धीमके या फलाने में
मैं ऐसा ही पाऊंगा जैसा लिख रहा हूं गाने में
प्यार से बुलावे अफसर, तो जावें हम थाने में
हमें कोई स्वाद मिलता नहीं किसी को भी सताने में
पर मिनट लगते २०, कायका थिएटर सा बनाने में
हम आर्टिस्ट एंटरटेनर, पॉज़िटिविटी हर गाने में
ह फोकस मेरा क्लियर, कल्चर को आगे बढ़ाने में
इतनी ज़्यादा बुद्धि लगती ना रुपैया कमाने में
ह पैशन मेरा हिप हॉप, ये डल्ले अब हैं निशाने पे
लल्ले जितना मरज़ी जोर लगाए, मोह हाराने में
पर गुड्डा चाहिए बहुत, एड्डी नगर को दबाने में