Teri Yaad

Teri Yaad

Aditya Rikhari

Альбом: Teri Yaad
Длительность: 3:51
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

एक तो तेरा गम तडपाए
एक तो तेरा नाम ना जाए
एक तो नींद आती नही
उसपे तेरी याद रात रात भर आए
रात रात भर याद तेरी आती रही
दिलजला मैं पहले से ये और जलाती रही
ढूँढने जो निकला कुछ सुकून ज़माने में
चाह कर भी सला दिल कही लगा ही नही
लगा ही नही एक पल घर से महखाने मे
घोल कर के पी गया वो खत तेरे पुराने मैं
एक बात तो बताओ जान ठीक हो ना?
वक़्त बहुत लग रहा है तुमको आने में
आओ के रातें अब ये काटी नही जाती
हारा सब तुझपे मुझमे कुछ भी नही बाकी
अब तो ये आलम है दिल काबू में नही
रोकू कैसे खुदको कोई बताए
एक तो तेरा गम तडपए
एक तो तेरा नाम ना जाए
एक तो नींद आती नही
उसपे तेरी याद रात रात भर आए
एक तो तेरा गम तडपए
एक तो तेरा नाम ना जाए
एक तो नींद आती नही
उसपे तेरी याद रात रात भर आए

कल रास्ते में टकरा गये जो
फेरोगे क्या नज़रें
देख के हमको तुम हंस देना
अच्छा लगेगा हमें
थोडा संवर लूँ आँखों में भर लूँ
रखलू मैं तुझको वहीं
दुनियाँ ये गुम हो, बस मैं और तुम हो
रात की चादर तले
तेरा नाम मेरी साँस में है आज भी
तेरा इलाज़ इस ग्लास में है आज भी
जला चुके हो सब निशानियाँ मेरी मगर
तेरा रुमाल मेरे पास में है आज भी
आज भी आओ सीधा सीने से लगो
नाराज़गी भी हमको तुम सी नही आती
आओ के रातें अब ये काटी नही जाती
देखु एक पल तुझको चैन आए
एक तो तेरा गम तडपए
एक तो तेरा नाम ना जाए
एक तो नींद आती नही
उसपे तेरी याद रात रात भर आए
एक तो तेरा गम तडपए
एक तो तेरा नाम ना जाए
एक तो नींद आती नही
उसपे तेरी याद रात रात भर आए
एक तो तेरा गम तडपए
एक तो तेरा नाम ना जाए
एक तो नींद आती नही
उसपे तेरी याद रात रात भर आए