Humdum
Aditya Rikhari
3:02एक तो तेरा गम तडपाए एक तो तेरा नाम ना जाए एक तो नींद आती नही उसपे तेरी याद रात रात भर आए रात रात भर याद तेरी आती रही दिलजला मैं पहले से ये और जलाती रही ढूँढने जो निकला कुछ सुकून ज़माने में चाह कर भी सला दिल कही लगा ही नही लगा ही नही एक पल घर से महखाने मे घोल कर के पी गया वो खत तेरे पुराने मैं एक बात तो बताओ जान ठीक हो ना? वक़्त बहुत लग रहा है तुमको आने में आओ के रातें अब ये काटी नही जाती हारा सब तुझपे मुझमे कुछ भी नही बाकी अब तो ये आलम है दिल काबू में नही रोकू कैसे खुदको कोई बताए एक तो तेरा गम तडपए एक तो तेरा नाम ना जाए एक तो नींद आती नही उसपे तेरी याद रात रात भर आए एक तो तेरा गम तडपए एक तो तेरा नाम ना जाए एक तो नींद आती नही उसपे तेरी याद रात रात भर आए कल रास्ते में टकरा गये जो फेरोगे क्या नज़रें देख के हमको तुम हंस देना अच्छा लगेगा हमें थोडा संवर लूँ आँखों में भर लूँ रखलू मैं तुझको वहीं दुनियाँ ये गुम हो, बस मैं और तुम हो रात की चादर तले तेरा नाम मेरी साँस में है आज भी तेरा इलाज़ इस ग्लास में है आज भी जला चुके हो सब निशानियाँ मेरी मगर तेरा रुमाल मेरे पास में है आज भी आज भी आओ सीधा सीने से लगो नाराज़गी भी हमको तुम सी नही आती आओ के रातें अब ये काटी नही जाती देखु एक पल तुझको चैन आए एक तो तेरा गम तडपए एक तो तेरा नाम ना जाए एक तो नींद आती नही उसपे तेरी याद रात रात भर आए एक तो तेरा गम तडपए एक तो तेरा नाम ना जाए एक तो नींद आती नही उसपे तेरी याद रात रात भर आए एक तो तेरा गम तडपए एक तो तेरा नाम ना जाए एक तो नींद आती नही उसपे तेरी याद रात रात भर आए