Tu Rehti Hai

Tu Rehti Hai

Aditya Rikhari

Альбом: Tu Rehti Hai
Длительность: 2:47
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

हम खो गए हैं ख़्वाबों में तेरे
ख़्वाबों में तेरे
गुम हो गए हैं वो सारे सवेरे
तुम जब थे मेरे

ये यादें क्यूँ सोने ना देती हैं?
आँखों के आगे ही रहती हैं
मैं कैसे सँभालूँ इस दिल को भला?
दिल में तो तू रहती है

हाँ, थक चुका हूँ
गले से लगा ले, फिर अपना बना ले
हाँ, टूट गया हूँ
नया सा तू कर दे, फिर हँस के दिखा दे

माना जुदा है, दिल दुखता है
मगर ख़ुश हूँ कि ख़ुश तू रहती है
मैं कैसे सँभालूँ इस दिल को भला?
दिल में तो तू रहती है

हाँ, हाँ, हाँ, हाँ

हाल सुनाऊँ तुझे, कभी तेरा सुनूँ ज़रा
माना अब मैं नहीं दिल में तुम्हारे रहा
पर एक आस है, मेरे पास में रह ले तू काश सदा

जितना भी देखूँ, दिल भरता नहीं
जो चाहा था, बिल्कुल तू वैसी है
मैं कैसे सँभालूँ इस दिल को भला?
दिल में तो तू रहती है