Ya To Daulat Ki Aarzoo Hai Tujhe

Ya To Daulat Ki Aarzoo Hai Tujhe

Agam Kumar Nigam

Альбом: Woh Bewafa
Длительность: 6:15
Год: 2008
Скачать MP3

Текст песни

या तो दौलत की आरजू है तुझे
या कोई मुझसे भी ज्यादा तेरा दीवाना है
या तो दौलत की आरजू है तुझे
या कोई मुझसे भी ज्यादा तेरा दीवाना है
इस तरह रात दिन चाहत में तड़पाता नही कोई
जैसे दिल तोड़के गये हो
ऐसे दिल तोड़के जाता नहीं कोई
जैसे दिल तोड़के गये हो
ऐसे दिल तोड़के जाता नहीं कोई
या तो दौलत की आरजू है तुझे
या कोई मुझसे भी ज्यादा तेरा दीवाना है

पल में तुम तो बदल गये हो और बदले है ईरादे
शीशे की तरह से टूटे ईश्क के सारे वादे

पल में तुम तो बदल गये हो और बदले है ईरादे
शीशे की तरह से टूटे ईश्क के सारे वादे
दौलत के आगे तो देखो प्यार हमेशा हारा
बेच लो मेरी साँसे भी उन पे है नाम तुम्हारा
या तो शोहरत की जुस्तजू है तुझे
या अलग होने का फिर से कोई बहाना है
या तो शोहरत की जुस्तजू है तुझे
या अलग होने का फिर से कोई बहाना है
इस तरह रात दिन चाहत में तड़पाता नही कोई
जैसे दिल तोड़के गये हो
ऐसे दिल तोड़के जाता नहीं कोई

दर्द बहुत है, जख्म बहुत है पर रोके क्या मिलना
दीवानों और परवानो का काम है एक दिन जलना

दर्द बहुत है, जख्म बहुत है पर रोके क्या मिलना
दीवानों और परवानो का काम है एक दिन जलना
मेरे आँसू मोती समझो या तुम समझो पानी
इतना यकीन है तुमसे हुई है कुछ ना कुछ नादानी
या तो दो पल का कुछ जुनून है तुझे
या तो इस रिश्ते का नामों निशा मिटाना है
या तो दो पल का कुछ जुनून है तुझे
या तो इस रिश्ते का नामों निशा मिटाना है
इस तरह रात दिन चाहत में तड़पाता नही कोई
जैसे दिल तोड़के गये हो
ऐसे दिल तोड़के जाता नहीं कोई
या तो शोहरत की जुस्तजू है तुझे
या अलग होने का फिर से कोई बहाना है
इस तरह रात दिन चाहत में तड़पाता नही कोई
जैसे दिल तोड़के गये हो
ऐसे दिल तोड़के जाता नहीं कोई
जैसे दिल तोड़के गये हो
ऐसे दिल तोड़के जाता नहीं कोई
या तो दौलत की आरजू है तुझे
या कोई मुझसे भी ज्यादा तेरा दीवाना है