Dil Ne Kaha-2

Dil Ne Kaha-2

Ai P-Series

Альбом: Dil Ne Kaha-2
Длительность: 6:34
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

पहले न था ऐसा, ये क्या हो गया
जाने कब कैसे दिल तेरा हो गया
पहले न था ऐसा, ये क्या हो गया
जाने कब कैसे दिल तेरा हो गया
तेरी एक झलक पाने को दिल बेकरार है
तेरी एक झलक पाने को दिल बेकरार है
दिल ने कहा, दिल ने सुना
शायद इसी का नाम प्यार है
दिल ने कहा, दिल ने सुना
शायद इसी का नाम प्यार है
होठों पे है खामोशी, पर आँखें बोले
धीरे-धीरे ये दिल सारे राज़ खोले
होठों पे है खामोशी, पर आँखें बोले
धीरे-धीरे ये दिल सारे राज़ खोले
हर पल मुझे अब बस तेरा इंतज़ार है
हर पल मुझे अब बस तेरा इंतज़ार है
दिल ने कहा, दिल ने सुना
शायद इसी का नाम प्यार है
दिल ने कहा, दिल ने सुना
शायद इसी का नाम प्यार है

तेरा दुपट्टा जब हवा में लहराए
ऐसा लगे जैसे कोई बदली छा जाए
हो हो हो
तेरा दुपट्टा जब हवा में लहराए
ऐसा लगे जैसे कोई बदली छा जाए
तेरी चूड़ियों की खनक सुनती है धड़कन मेरी
तू जो पास आए बढ़ जाती है उलझन मेरी
इस उलझन में भी कितना करार है, ओ सनम
इस उलझन में भी कितना करार है, ओ सनम
दिल ने कहा, दिल ने सुना
शायद इसी का नाम प्यार है

कागज़ पे लिखती हूं मैं बस नाम तेरा
सुबह से शाम तक है अब काम मेरा
कागज़ पे लिखती हूं मैं बस नाम तेरा
सुबह से शाम तक है अब काम मेरा
तेरी दीवानगी का छाया खुमार है
मेरा बस अब कहाँ खुद पे इख़्तियार है
जीत कर भी मैं गई तुझसे हार, ओ सजना
जीत कर भी मैं गई तुझसे हार
दिल ने कहा, दिल ने सुना
शायद इसी का नाम प्यार है
पहले न था ऐसा, ये क्या हो गया
धीरे-धीरे ये दिल तेरा हो गया
तेरी एक झलक पाने को दिल बेकरार है
हर पल मुझे अब बस तेरा इंतज़ार है
दिल ने कहा, दिल ने सुना
शायद इसी का नाम प्यार है
दिल ने कहा, दिल ने सुना
शायद इसी का नाम प्यार है