Deewaniyat [Duet Version] (Feat. Ayat Ali)

Deewaniyat [Duet Version] (Feat. Ayat Ali)

Faisal Ali Khan & Rehan Khan

Длительность: 4:56
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

तेरे साये में है ज़िन्दगी मेरी,
तेरी बातों से है धड़कन मेरी।
जो भी रास्ते हैं, जो भी मंज़िलें,
सबका निशान है बस तू ही मेरी।

तेरे दिल पे हक़ मेरा है,
तू सनम बेशक मेरा है।
फिर लकीरें हों या ना हों,
तू मेरा है… तू मेरा है।

तेरे प्यार में है जुनून सा छुपा,
हर पल तुझसे है रिश्ता जुड़ा।
मैं जो जीता हूँ बस तेरे लिए,
तुझ में ही सारी साँसें खुदा।

तू ही अरमान, तू ही सच है,
धड़कनों में तेरा रंग है।
मैंने दिल पे लिख दिया है,
तू मेरा है… तू मेरा है।

तेरे दिल पे हक़ मेरा है,
तू सनम बेशक मेरा है।
फिर लकीरें हों या ना हों,
तू मेरा है… तू मेरा है।

आँखों से तेरी जो बातें कहूँ,
दिल की दुआओं में तुझे ही रखूँ।
चाहे नफ़रत के साये गिर जाएँ,
पर मोहब्बत से तुझे ही चाहूँ।

तेरे दिल पे हक़ मेरा है,
तू सनम बेशक मेरा है।
फिर लकीरें हों या ना हों,
तू मेरा है… तू मेरा है।

तेरी दीवानियत में खो जाऊँ मैं,
तेरे बिन खुद को मिटा जाऊँ मैं।
ज़िन्दगी के हर सफ़र में बस तू,
तेरे बिना कुछ भी ना पाऊँ मैं।

फ़ैसला मैं कर चुका हूँ,
तू मेरा… मैं भी हूँ बस तेरा।
चाहे दुनिया रोक ले राहों को,
दिल से तेरा साथ है मेरा।

तेरे दिल पे हक़ मेरा है,
तू सनम बेशक मेरा है।
फिर लकीरें हों या ना हों,
तू मेरा है… तू मेरा है…