Thoda Thoda Pyaar
Stebin Ben
4:05वो राही सामने मेरे हर इक दोस्त, फिर भी कर ना सके कुछ बयां, इतने मोके मिले हमको इज़हार के, लफ़ाज़ फिर भी रहे बेजुबान. हाल दिल का सुनाना ना आया हमें, प्यार करके जताना ना आया हमें, उनको पाके भी पाना ना आया, प्यार करके जताना ना आया हमें, उन्हें पाके भी पाना ना आया. आँखों में थी जैसे प्यार के सिलसिले, मेरे नज़रों में रह के वो पढ़ ना सके, इक तो ठहरे मेरे भी ये कदम, और वो भी तो आगे बढ़ ना सके. उन्हें अपना बनाना ना आया हमें, प्यार करके जताना ना आया हमें, उनको पाके भी पाना ना आया, प्यार करके जताना ना आया हमें, उन्हें पाके भी पाना ना आया. दिल उनका चुराना ना आया हमें, कोई भी तो बहाना ना आया हमें, राही खामोशियां यूं होई गलतियां, दिल को दिल से मिलाना ना आये हमें. प्यार करके जताना ना आया हमें, उनको पाके भी पाना ना आया, प्यार करके जताना ना आया हमें, उन्हें पाके भी पाना ना आया.