Tera Sath Ho

Tera Sath Ho

Akash Gupta

Альбом: Tera Sath Ho
Длительность: 3:41
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

रब्ब से मांगू बस ये दुआ मैं
हर जनम तेरा साथ हो
ऐसा पल कोई रहे ना
जिस में तेरी ना याद हो
तू ही मेरी ज़िन्दगी
तू ही ज़न्नत
तेरे सिवा मेरा क्या यहाँ
खैर जहाँ को जो मिला हो
मेरा तू ही बस इक आसरा
तेरे बिना ना मैं जीऊ
तेरे बिना ना मैं मरु
तेरे बिना  ना एक पल भी रह सकू
रह सकू
तु ही हक़ीक़त, खाब तू
दरिया तू ही, प्यास तू
तू ही दिल की बेकरारी
तू सुकूं, तू सुकूं

तू हमसफ़र, तू हमकदम
तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र, तू हमकदम
तू हमनवा मेरा

खवाहिशे तेरी पूरी करू मैं
लफ्ज़ो से अपने जो तू कहे
बाहो में तेरी ऐसे सिम्टू
फिर जुदा कोई कर ना सके
आँखों में तेरी खो सा जाऊ
ढूंढने से भी ना मिलु
यादो में तेरी रहलू हरदम
खवाबो में तुझको दीखता रहू
मैं ही बस तेरा दिल बनू
मैं ही बस तेरी जान हूँ
एक पल तुझसे जुदा ना मैं रहू , मैं रहू

तू हमसफ़र, तू हमकदम
तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र, तू हमकदम
तू हमनवा मेरा