Baatein Ye Kabhi Na (Female)
Jeet Gannguli
4:50रब्ब से मांगू बस ये दुआ मैं हर जनम तेरा साथ हो ऐसा पल कोई रहे ना जिस में तेरी ना याद हो तू ही मेरी ज़िन्दगी तू ही ज़न्नत तेरे सिवा मेरा क्या यहाँ खैर जहाँ को जो मिला हो मेरा तू ही बस इक आसरा तेरे बिना ना मैं जीऊ तेरे बिना ना मैं मरु तेरे बिना ना एक पल भी रह सकू रह सकू तु ही हक़ीक़त, खाब तू दरिया तू ही, प्यास तू तू ही दिल की बेकरारी तू सुकूं, तू सुकूं तू हमसफ़र, तू हमकदम तू हमनवा मेरा तू हमसफ़र, तू हमकदम तू हमनवा मेरा खवाहिशे तेरी पूरी करू मैं लफ्ज़ो से अपने जो तू कहे बाहो में तेरी ऐसे सिम्टू फिर जुदा कोई कर ना सके आँखों में तेरी खो सा जाऊ ढूंढने से भी ना मिलु यादो में तेरी रहलू हरदम खवाबो में तुझको दीखता रहू मैं ही बस तेरा दिल बनू मैं ही बस तेरी जान हूँ एक पल तुझसे जुदा ना मैं रहू , मैं रहू तू हमसफ़र, तू हमकदम तू हमनवा मेरा तू हमसफ़र, तू हमकदम तू हमनवा मेरा