Tere Bin

Tere Bin

Akhil Sachdeva & Mithoon

Альбом: Tere Bin
Длительность: 3:53
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

एक दिन तू जो मिलेगी तो कह पाऊंगा
तुझको भुलाके ना रह पाऊंगा
मैं तो जीने लगा तुझको अपनी सांसों में
तू जो नहीं तो मैं मर जाऊंगा
आंखें तुझको ही ढूंढे
बरसें बनके ये बूंदें
मैं भी इनमें कहीं तो बह जाऊंगा जाऊंगा
तन्हा यादों में तेरी चुभती रातें ये मेरी
देती दर्द मुझे मैं ना सह पाऊंगा
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीया
कैसे जीया तेरे बिन
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीया
कैसे जीया तेरे बिन
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीया
कैसे जीया तेरे बिन

जाने तेरी वजह क्यों ना समझ सका
मेरी सांसों में था तेरे घर का पता
होगी मुझमें कमी पर तुझको माना खुदा
ऐसे सहके जुदाई कैसे मिलेगी खुदाई
लेके सबसे रिहाई तुझको आना पड़ेगा
मैं तो वहीं पे खड़ा हूं
खुद से डरने लगा हूं मुझको
मुझसे बचा ले मैं मरे जाऊंगा
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीया
कैसे जीया तेरे बिन
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीया
कैसे जीया तेरे बिन
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीया
कैसे जीया तेरे बिन
तेरे बिन तेरे बिन तेरे बिन
तेरे बिन तेरे बिन तेरे बिन
ऐसे जिया लेकर यादें तेरी