Tum Ho Toh (Movie: Saiyaara)
Vishal Mishra
5:19एक दिन तू जो मिलेगी तो कह पाऊंगा तुझको भुलाके ना रह पाऊंगा मैं तो जीने लगा तुझको अपनी सांसों में तू जो नहीं तो मैं मर जाऊंगा आंखें तुझको ही ढूंढे बरसें बनके ये बूंदें मैं भी इनमें कहीं तो बह जाऊंगा जाऊंगा तन्हा यादों में तेरी चुभती रातें ये मेरी देती दर्द मुझे मैं ना सह पाऊंगा तेरे बिन मैं यूं कैसे जीया कैसे जीया तेरे बिन तेरे बिन मैं यूं कैसे जीया कैसे जीया तेरे बिन तेरे बिन मैं यूं कैसे जीया कैसे जीया तेरे बिन जाने तेरी वजह क्यों ना समझ सका मेरी सांसों में था तेरे घर का पता होगी मुझमें कमी पर तुझको माना खुदा ऐसे सहके जुदाई कैसे मिलेगी खुदाई लेके सबसे रिहाई तुझको आना पड़ेगा मैं तो वहीं पे खड़ा हूं खुद से डरने लगा हूं मुझको मुझसे बचा ले मैं मरे जाऊंगा तेरे बिन मैं यूं कैसे जीया कैसे जीया तेरे बिन तेरे बिन मैं यूं कैसे जीया कैसे जीया तेरे बिन तेरे बिन मैं यूं कैसे जीया कैसे जीया तेरे बिन तेरे बिन तेरे बिन तेरे बिन तेरे बिन तेरे बिन तेरे बिन ऐसे जिया लेकर यादें तेरी