O Saajna
Akhil Sachdeva
4:45सुकून है हवा में सुकून है फ़िज़ा में ज़रूरतें बन गयी है हर राहते मिली है तू मिले ना मिले मिल गयी है ज़िंदगी की खुशी बन गयी है जाने अंजाने प्यार तुझसे प्यार तुझसे बेहिसाब है प्यार तुझसे प्यार तुझसे बेहिसाब है प्यार तुझसे प्यार तुझसे बेहिसाब है प्यार तुझसे हा प्यार तुझसे बेहिसाब है सुकून है हवा में (तेरे होने से) सुकून है फ़िज़ा में (तुझे पाने से) ज़रूरतें बन गयी है (जाने अंजाने) हर राहते मिली है तेरे आने से छुए मुझे जो तुझे छू के आए हवा कहे मुझे आख़िरी साँस बन तो ज़रा खोया नही खो के तुझको जो पा लिया रंग तेरी आँखो में बनके सपना तेरा ऐसी भी कोई कहीं दुनिया मिले जहाँ हम ना हो पर साँसें चले तू मिले ना मिले मिल गयी है ज़िंदगी की खुशी बन गयी है जाने अंजाने प्यार तुझसे प्यार तुझसे बेहिसाब है प्यार तुझसे प्यार तुझसे बेहिसाब है सुकून है हवा में (तेरे होने से) सुकून है फ़िज़ा में (तुझे पाने से) ज़रूरतें बन गयी है (जाने अंजाने) हर राहते मिली है तेरे आने से