Aadmi Khilona Hai (With Jhankar Beats)

Aadmi Khilona Hai (With Jhankar Beats)

Alka Yagnik

Длительность: 5:01
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

रातें ढलती नहीं, दिन भी निकलता नहीं
उसकी मर्ज़ी बिना पत्ता हिलता नहीं

रब जो चाहे वही तो होना है
आदमी खिलौना है
आदमी खिलौना है

रब जो चाहे वही तो होना है
रब जो चाहे वही तो होना है
आदमी खिलौना है
आदमी खिलौना है

छोटा सा एक घर मिला, घर में मिला है प्यार
मुझको मिला सौग़ात में ख़ुशियों का संसार
छोटा सा एक घर मिला, घर में मिला है प्यार
मुझको मिला सौग़ात में ख़ुशियों का संसार

मेरा मुन्ना बड़ा ही सलोना है
मेरा मुन्ना बड़ा ही सलोना है

आदमी खिलौना है
(आदमी खिलौना है)

रब जो चाहे वही तो होना है
(आदमी खिलौना है)
आदमी खिलौना है

जीना है हँस के हमें, जीवन का हर पल
कोई ना जाने यहाँ क्या हो जाए कल
जीना है हँस के हमें, जीवन का हर पल
कोई ना जाने यहाँ क्या हो जाए कल

हर ख़्वाब यहाँ पे संजोना है
हर ख़्वाब यहाँ पे संजोना है

आदमी खिलौना है
(आदमी खिलौना है)

रब जो चाहे वही तो होना है
(आदमी खिलौना है)
आदमी खिलौना है

(आदमी खिलौना है)
आदमी खिलौना है