Allah Kare Dil Na Lagey Kisise (From "Andaaz")
Alka Yagnik & Sonu Nigam
5:46आएगा मज़ा अब बरसात का तेरी मेरी दिलकश मुलाक़ात का आएगा मज़ा अब बरसात का तेरी मेरी दिलकश मुलाक़ात का मैंने तो संभाले रखा था मैंने तो संभाले रखा था तूने देखा तो पासा छूट गया यूँ अँखियाँ मिला के अँखियों से यूँ अँखियाँ मिला के अँखियों से परदेसी मुझे तू लूट गया आ आ आ आ आ आ आ आ एक भीगी हसीना क्या कहना यौवन का नगीना क्या कहना सावन का महीना क्या कहना बारिश में पसीना क्या कहना मेरे होठों पे ये अंगूर का जो पानी है मेरे महबूब तेरे प्यास की कहानी है जब घटाओं से बूँद ज़ोर से बरसती है तुझसे मिलने को तेरी जानेमन तरसती है अंदाज़ जो देखा ज़ालिम का अंदाज़ जो देखा ज़ालिम का सब्र का बाँध मेरे टूट गया यूँ अँखियाँ मिला के अँखियों से यूँ अँखियाँ मिला के अँखियों से परदेसी मुझे तू लूट गया आ आ आ आ आ आ आ नज़रों में छुपा ले, देर न कर ये दूरी मिटा ले, देर न कर अब दिल में बसा ले, देर न कर सीने से लगा ले, देर न कर बड़ी बेचैन हूँ मेरी जान मैं कल-परसों से था मुझे इंतज़ार इस दिन का बरसों से अब जो रोकेगा तो मैं हद से गुजर जाऊँगी और तड़पाएगा दिलदार तो मर जाऊँगी रह जाएँगे प्यासे हम दोनों रह जाएँगे प्यासे हम दोनों ये मौसम जो हमसे रूठ गया मैंने तो संभाले रखा था मैंने तो संभाले रखा था तूने देखा तो पासा छूट गया यूँ अँखियाँ मिला के अँखियों से यूँ अँखियाँ मिला के अँखियों से परदेसी मुझे तू लूट गया आ आ आ आ आ आ आ यूँ अँखियाँ मिला के अँखियों से परदेसी मुझे तू लूट गया