Dil To Kehta Hai (Yeh Zindagi Ka Safar / Soundtrack Version)

Dil To Kehta Hai (Yeh Zindagi Ka Safar / Soundtrack Version)

Alka Yagnik

Длительность: 5:32
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

दिल तो कहता है वो अपने है अपने ही है
दिल तो कहता है वो अपने है अपने ही है
जिनकी जानिब से हो
जिनकी जानिब से, हल्का सा इशारा भी नही
कोई आवाज़ तो आई है कही से लेकिन
उसने अब तक भूले से, पुकारा भी नही
दिल तो कहता है वो अपने है अपने ही है

आ आ आ आ

क्या ख़ाता की जिसकी हमको तो खबर ही ना हुई
जाने क्यू हमसे खफा है ये जमाने वाले
क्या ख़ाता की जिसकी हमको तो खबर ही ना हुई
जाने क्यू हमसे खफा है ये जमाने वाले
हमको अपना ले हो
हमको अपना ले, ये उनको तो गंवारा भी नही
दिल तो कहता है वो अपने है अपने ही है

पा पा पा पा पा पा

तुम हमे चाहो ना चाहो ये तुम्हारा दिल है
हम तुम्हे पाके रहेंगे ये हमारा दिल है
तुम हमे चाहो ना चाहो ये तुम्हारा दिल है
हम तुम्हे पाके रहेंगे ये हमारा दिल है
मेरी उम्मीद हो
मेरी उम्मीद कोई टूटा सितारा भी नही
दिल तो कहता है वो अपने है अपने ही है
जिनकी जानिब से, हल्का सा इशारा भी नही
कोई आवाज़ तो आई है कही से लेकिन
उसने अब तक भूले से, पुकारा भी नही
दिल तो कहता है वो अपने है अपने ही है
दिल तो कहता है