Dil Ke Badle Sanam
Udit Narayan
4:18क्यों कि इतना प्यार तुमसे करते हैं हम क्यों कि इतना प्यार तुमसे करते हैं हम क्या जाँ लोगे हमारी सनम क्यों कि इतना प्यार तुमसे करते हैं हम क्यों कि इतना प्यार तुमसे करते हैं हम क्या जाँ लोगे हमारी सनम क्यों कि इतना प्यार तुमसे करते हैं हम हमारे दिल की तुम, थोड़ी सी कदर कर लो हम तुमपे मरते हैं, थोड़ी सी फ़िकर कर लो फ़िकर कर लो क्यों कि इतना प्यार क्यों कि इतना प्यार तुमसे करते हैं हम तूने ओ जाना दीवाना किया है दीवाना किया इस कदर दीवाना किया इस कदर चाहत में तेरी भुलाया जहां को न दिल को किसी की ख़बर न दिल को किसी की ख़बर रगों में मोहब्बत का, एहसास ज़रा भर लो हम तुमपे मरते हैं, थोड़ी सी फ़िकर कर लो क्यों कि इतना प्यार तुमसे हैं साँसें, तुमसे हैं धड़कन तुम्हीं से हैं दीवानगी रब ने हमे दी है जान-ए-तमन्ना तुम्हारे लिए ज़िन्दगी वादा संग जीने का, तुम जान-ए-जिगर कर लो हम तुमपे मरते हैं ,थोड़ी सी फ़िकर कर लो क्यों कि इतना प्यार