Kya Hua Tujhe

Kya Hua Tujhe

Alka Yagnik, Sonu Nigam, Daboo Malik, And Sudhakar Sharma

Длительность: 5:06
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

क्या हुआ तुझे
बेचैन दिल हो रहा
क्यूँ हुआ भला
मुझको नहीं कुछ पता
ऐसा भी क्या हो गया रे (आ आ आ आ)
जाने मुझे क्या हुआ रे (आ आ आ आ)
धड़कनें बढ़ीं
धड़कन तो रुक सी गईं
साँसों का क्या
साँसें भी बस में नहीं

अरे रे रे ये क्या हुआ रे (आ आ आ आ)
वो तो नहीं हो गया रे (आ आ आ आ)
क्या हुआ तुझे

आ आ आ आ आ

कितना मुश्किल छुपाना छुपाना
उससे भी मुश्किल बताना बताना

दिल की बातों को लेकिन
अपनों से ना छुपाना

हम्म कहना चाहूँ मैं लेकिन कुछ कहा भी न जाए
रोग तुमको लगा जो उससे रब ही बचाए
इसकी दवा
इसकी दवा कुछ नहीं
अब होगा क्या

अरे मुझको पता ही नहीं
अरे रे रे ये क्या हुआ रे (आ आ आ आ)

जाने मुझे क्या हुआ रे (आ आ आ आ)
क्या हुआ तुझे

हे हे हे हे हे हे

ना ना ना ना ना ना
ना ना ना ना ना ना

आ आ आ आ आ

दिल की बातों को दिलबर दिलबर
जो ना हमसे कहोगे कहोगे
देखना ज़िंदगी भर तुम तड़पते रहोगे

कौन सा मोड़ है ये कैसी ये बेख़ुदी है
मैं कहाँ हूँ मुझे तो कुछ खबर ही नहीं है

कुछ तो ख़बर लो तुम ज़रा अपने दिल की

दिल तो मेरा अब पास मेरे नहीं तेरा हुआ क्या कहूँ रे
अरे रे रे प्यार हो गया रे (आ आ आ आ)

तुझसे ही प्यार हो गया रे (तुझसे ही प्यार हो गया रे)
तुझसे ही प्यार हो गया रे (तुझसे ही प्यार हो गया रे)
तुझसे ही प्यार हो गया रे (तुझसे ही प्यार हो गया रे)
तुझसे ही प्यार हो गया रे (तुझसे ही प्यार हो गया रे)