Naam Kya Hai

Naam Kya Hai

Alka Yagnik, Udit Narayan, Anand-Milind, And Dev Kohli

Альбом: Major Saab
Длительность: 5:33
Год: 1998
Скачать MP3

Текст песни

नाम क्या है
यही ज़ालिम तो सबकुछ हैं
पर में वो
नहीं हैं तू यही दुख हैं
हे नाम क्या है
यही ज़ालिम तो सबकुछ हैं
अरे पर में वो
नहीं हैं तू यही दुख हैं

अब तो हुये हम तेरे दीवाने
जाइये फिर पागल खाने
बात मेरी दुनिया माने
फिर क्या कहोंगीं
बक बक हैं
नाम क्या है
यही ज़ालिम तो सबकुछ हैं
पर में वो
नहीं हैं तू यही दुख हैं
अब तो हुये हम तेरे दीवाने
अरे जाइये फिर पागल खाने
बात मेरी दुनिया माने
फिर क्या कहोंगीं
बक बक हैं
नाम क्या है
यही ज़ालिम तो सबकुछ हैं
पर में वो
नहीं हैं तू यही दुख हैं

ये वेहमो का जाल हैं
अच्छी तेरी चाल हैं
कितना चाहुँ मैं तुझे
मैली न करना मुझे
हो ये वेहमो का जाल हैं
अच्छी तेरी चाल हैं
कितना चाहुँ मैं तुझे
अरे मैली न करना मुझे
तौबा तौबा क्या केह ड़ाला
आय हाय बिचारा दिलवाला
देखो मेरी हालात क्या हैं
देखो मेरी सूरत क्या हैं
क्या प्यारी सूरत हैं
सब उसी की रौनक हैं
नाम क्या है
यही ज़ालिम तो सबकुछ हैं
पर में वो
नहीं हैं तू यही दुख हैं
अब तो हुये हम तेरे दीवाने
जाइये फिर पागल खाने
बात मेरी दुनिया माने
फिर क्या कहोंगीं बक बक हैं
नाम क्या है
यही ज़ालिम तो सबकुछ हैं
पर में वो
नहीं हैं तू यही दुख हैं

जल्दी फूटो यार तुम
समझो मेरा प्यार तुम
भोला पण तो देखिये
सच्चे मन्न को देखिये
अरे जल्दी फूटो यार तुम
समझो मेरा प्यार तुम
भोला पण तो देखिये
सच्चे मन्न को देखिये
यानी तेरा दिल सच्चा हैं
चाल चरण का भी अच्छा हैं
पीछा छोडो सब जानु मैं
सच्चा हूँ तो क्यों मानु मैं
झूठा काम झूठा नाम
नाम में क्या रखा हैं
नाम क्या है
यही ज़ालिम तो सबकुछ हैं
पर में वो
नहीं हैं तू यही दुख हैं
अब तो हुये हम तेरे दीवाने
जाइये फिर पागल खाने
बात मेरी दुनिया माने
फिर क्या कहोंगीं बक बक हैं
नाम क्या है
यही ज़ालिम तो सबकुछ हैं
पर में वो
नहीं हैं तू यही दुख हैं