Thodi Si Zamin Thoda Aasman

Thodi Si Zamin Thoda Aasman

Amit Ab

Длительность: 5:34
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला

थोड़ी सी ज़मीन
थोड़ा आसमान
तिनको का बस एक आशिया
थोड़ी सी ज़मीन
थोड़ा आसमान
तिनको का बस एक आशिया
थोड़ी सी ज़मीन (थोड़ी सी ज़मीन)

माँगा है जो तुमसे वो ज़्यादा तो नही है
देने को तो जान दे दे वादा तो नही है
हो माँगा है जो तुमसे वो ज़्यादा तो नही है
देने को तो जान दे दे वादा तो नही है
हो कोई तेरे वादों पे
कोई तेरे वादों पे
जीता है कहा
तिनको का बस एक आशिया
थोड़ी सी ज़मीन
थोड़ा आसमान
तिनको का बस एक आशिया
हो थोड़ी सी ज़मीन

मेरे घर के आँगन मे छोटा सा झूला हो
सौंधी सौंधी मिट्टी होगी लीपा हुआ चूल्हा हो
मेरे घर के आँगन मे छोटा सा झूला हो
सौंधी सौंधी मिट्टी होगी लीपा हुआ चूल्हा हो
हो थोड़ी थोड़ी आग होगी
थोड़ी थोड़ी आग होगी
थोड़ा सा धुआ
तिनको का बस एक आशिया
थोड़ी सी ज़मीन
थोड़ा आसमान
तिनको का बस एक आशिया
हो थोड़ी सी ज़मीन

रात कट जाएगी तो कैसे दिन बिताएँगे
बाजरे के खेतो में कौवे उड़ाएंगे
रात कट जाएगी तो कैसे दिन बिताएँगे
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
हो बाजरे के सिट्तो जैसे
हो बाजरे के सिट्तो जैसे
बेटे हो जावा
तिनको का बस एक आशिया
थोड़ी सी ज़मीन (थोड़ी सी ज़मीन)
थोड़ा आसमान (थोड़ा आसमान)
तिनको का बस एक आशिया (तिनको का बस एक आशिया)
हो थोड़ी सी ज़मीन (हो थोड़ी सी ज़मीन)