Aap Ko Dekh Ke
Amit Kumar
6:47मैं गाऊं किस के लिए मैं नाचूं किस के लिए ना यहाँ मेरा कोई ज़िंदगी मेरी खोई सुनें सुनें मेरे दो जहाँ तू गाए जिस के लिए तू नाचे जिस के लिए तू उसे ना जाने ना उसे पहचानें है वही वो जनम तू जहाँ मैं गाऊं किस के लिए मेरे तरानों की तू रागिनी मेरे ख़यालों की तू चाँदनी तुझको पाके यूं लगा के मिल गए दो जहाँ मेरे तरानों की तू रागिनी मेरे ख़यालों की तू चाँदनी तुझको पाके यूं लगा के मिल गए दो जहाँ मैं गाऊं तेरे लिए मैं नाचूं तेरे लिए हम मिले हैं ऐसे इस ज़मीं से जैसे झिलमिला के मिल गया आसमान मैं गाऊं तेरे लिए मेरे लबों पे तेरा गीत है सांसों में तेरा संगीत है मेरे हमदम हो गए हम दो बदन एक जान मेरे लबों पे तेरा गीत है सांसों में तेरा संगीत है मेरे हमदम हो गए हम दो बदन एक जान मैं गाऊं तेरे लिए मैं नाचूं तेरे लिए हम मिले हैं ऐसे इस ज़मीं से जैसे झिलमिला के मिल गया आसमान मैं गाऊं तेरे लिए