Main Gaun Tere Liye

Main Gaun Tere Liye

Amit Kumar | Anuradha Paudwal

Длительность: 5:59
Год: 1988
Скачать MP3

Текст песни

मैं गाऊं किस के लिए
मैं नाचूं किस के लिए
ना यहाँ मेरा कोई
ज़िंदगी मेरी खोई
सुनें सुनें मेरे दो जहाँ

तू गाए जिस के लिए
तू नाचे जिस के लिए
तू उसे ना जाने
ना उसे पहचानें
है वही वो जनम तू जहाँ
मैं गाऊं किस के लिए

मेरे तरानों की तू रागिनी
मेरे ख़यालों की तू चाँदनी
तुझको पाके यूं लगा के
मिल गए दो जहाँ
मेरे तरानों की तू रागिनी
मेरे ख़यालों की तू चाँदनी
तुझको पाके यूं लगा के
मिल गए दो जहाँ
मैं गाऊं तेरे लिए
मैं नाचूं तेरे लिए
हम मिले हैं ऐसे
इस ज़मीं से जैसे
झिलमिला के मिल गया आसमान
मैं गाऊं तेरे लिए

मेरे लबों पे तेरा गीत है
सांसों में तेरा संगीत है
मेरे हमदम हो गए हम
दो बदन एक जान
मेरे लबों पे तेरा गीत है
सांसों में तेरा संगीत है
मेरे हमदम हो गए हम
दो बदन एक जान
मैं गाऊं तेरे लिए
मैं नाचूं तेरे लिए
हम मिले हैं ऐसे
इस ज़मीं से जैसे
झिलमिला के मिल गया आसमान
मैं गाऊं तेरे लिए