Yaar Bina Chain Kanha Ray (From "Saaheb")
Bappi Lahiri
4:32याद आ रहा है तेरा प्यार याद आ रहा है तेरा प्यार कहाँ हम कहाँ तुम हुए तुम कहाँ गुम अभी जा अभी जा एक बार याद आ रहा है तेरा प्यार कहाँ हम कहाँ तुम हुए तुम कहाँ गुम अभी जा अभी जा एक बार याद आ रहा है तेरा प्यार यरून में तो यहाँ जीता रहा सारे गम दिल के भूलके देखे तुम्हे सारी खुशी मैंने मैंने यहाँ कुछ भी तो पाया नहीं सब कुछ पाके मुझको मिले क्या ज़िन्दगी हो हूहौहु याद आ रहा है तेरा प्यार कहाँ हम कहाँ तुम हुए तुम कहाँ गुम अभी जा अभी जा एक बार याद आ रहा है तेरा प्यार ए दिल में वही तू वही वही है ये दुनिया के मेले बिछड़े वह दिन जाने कहाँ रूठे सब यहाँ जाने कहाँ रह गए हम तो अकेले आवाज़ दे किसको यहाँ याद आ रहा है तेरा प्यार कहाँ हम कहाँ तुम हुए तुम कहाँ गुम अभी जा अभी जा एक बार याद आ रहा है तेरा प्यार वडा वडा रहा साथी मेरे तेरे लिए गता चले जाओ तू मेरा दिल तू मेरी जान जीना जीना मेरे जीने एहि तेरे लिए ज़िन्दगी लूटौ तू जो नहीं क्या है यहाँ याद आ रहा है तेरा प्यार कहाँ हम कहाँ तुम हुए तुम कहाँ गुम अभी जा अभी जा एक बार याद आ रहा है तेरा प्यार