Aakhir Tumhein Aana Hai (From "From Your Humsafar")

Aakhir Tumhein Aana Hai (From "From Your Humsafar")

Amit Mishra, Sanjeev-Darshan, & Pradeep Sahil

Длительность: 3:28
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

तू बूंदें है बारिश की
मैं शोला हूँ सनम
भीगे-भीगे मौसम में जलते हैं दो बदन
इस चाहत के आलम में
आ करले कुछ खता
सारी रात ना सोने देंगे
एक-दूजे को हम
दूरियां ना रहे दरमियां
अब ना रोको ज़रा भी कदम
आख़िर तुम्हें आना है
ज़रा देर लगेगी
आख़िर तुम्हें आना है
ज़रा देर लगेगी
बारिश का बहाना है
ज़रा देर लगेगी
आख़िर तुम्हें आना है
ज़रा देर लगेगी

एक-दूजे में खो जाएं हम
जैसे जिस तरह
जैसे जिस तरह
खुशबू में खुशबू मिल जाती है
जैसे जिस तरह
जैसे जिस तरह
मुझ में मैं, तुझ में तू
कुछ भी बाकी ना रहे
हम दोनों में कुछ भी अपना ज़ाती ना रहे
वक़्त से भी कहो चुप रहे
आज अपनी हमें कहने दो
जज़्बों को जगाना है
ज़रा देर लगेगी
आख़िर तुम्हें आना है
ज़रा देर लगेगी
बारिश का बहाना है
ज़रा देर लगेगी
आख़िर तुम्हें आना है
ज़रा देर लगेगी