Baarish Bankar Tum

Baarish Bankar Tum

Ashwani Machal

Альбом: Baarish Bankar Tum
Длительность: 3:22
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

साथ में और तुम
और ना कोई हो
चाहता है जो दिल
फिर तो हाँ वो ही हो

साथ में और तुम
और ना कोई हो
चाहता है जो दिल
फिर तो हाँ वो ही हो
अब से दो कदम की भी ना दूरी
अपने दिल में आओगी
बातें इश्क वाली सारी
बेपनाह जुबां होगी
खाते हम क़स्म तुम भी खाओ ना
बारिश बनकर तुम मेरी गली में आओ ना
मुझको भीगाकर साथ में तुम भीग जाओ ना
फिर बारिश बनकर तुम मेरी गली में आओ ना
मुझको भीगाकर साथ में तुम भीग जाओ ना

चमके बिजलियाँ जो यूँ बड़ी जोर से
लिपट जाना तू मुझसे वही मोड़ पे
हो चमके बिजलियाँ जो यूँ बड़ी जोर से
लिपट जाना तू मुझसे वही मोड़ पे
रख के मेरे काँधे पे तू सिर को
साँसों को मेरी सुनना
तेरे साथ मैं भी लम्हे
भूल जाऊँगा गिनना
तू भी कहना थोड़े ठहर जाओ ना
बारिश बनकर तुम मेरी गली में आओ ना
मुझको भीगाकर साथ में तुम भीग जाओ ना
फिर बारिश बनकर तुम मेरी गली में आओ ना
मुझको भीगाकर साथ में तुम भीग जाओ ना