Umeed

Umeed

Amrita Kak

Альбом: Dangerous Ishhq
Длительность: 4:48
Год: 2012
Скачать MP3

Текст песни

तुझ से दूर होने का सदमा
दिल को है दिल को है
मगर तेरे आने की
उम्मीद भी है

तुझ से दूर होने का सदमा
दिल को है दिल को है
मगर तेरे आने की
उम्मीद भी है

तेरे बिन यह साँसें ना चलें
तेरे बिन यह शामें ना ढलें
तेरे बिन बेरागी दिल जलें दिल जलें

तुझ से दूर होने का सदमा
दिल को है दिल को है

चाहे कितनी भी हो मजबूरी
चाहे कितने भी उलझे रिश्ते
चाहे गम के पहाड़ ही टूटे
मगर तेरे आने की उम्मीद भी है
तुझ से दूर होने का सदमा
दिल को है दिल को है

तेरे बिन यह रातें कुछ नहीं
तेरे बिन यह यादें कुछ नहीं
तेरे बिन मुरादें
कुछ नही  कुछ नहीं

आ आ आ आ

मालूम ना रस्ता ना मंज़िल
मालूम है छूटा साहिल
मालूम सफर है मुश्किल
मगर तेरे आने की उम्मीद भी है
तुझ से दूर होने का सदमा (सदमा)
दिल को है दिल को है

तेरे बिन यह साँसें ना चलें
तेरे बिन यह शामें न ढलें
तेरे बिन बेरागी
दिल जले दिल जले