Ucha Lamba Kad
Anand Raj Anand
4:40हाँ शहर में दूसरी कोई नही तुझसी बिल्लो जो भी देखे यहीं पुच्छे, हैं यह किसकी बिल्लो हर अदा तेरी जगाती है कयामत को हर कदम पर तू गिराती चले बिजली बिल्लो इश्क़ करके तुझसे दीवाना बेताब हुवा, बर्बाद हुवा भूल गया अपना भी नाम जब नाम तेरा इसे याद हुवा इश्क़ करके तुझसे दीवाना बेताब हुवा, बर्बाद हुवा भूल गया अपना भी नाम जब नाम तेरा इसे याद हुवा यह है जो मजनू इन्हे क्या मैं समझाओ रोज हो जाते है यह किसी ना किसी पे फिदा अरे हाँ आज इसके पिच्चे, कल उसके पिच्चे क्या ठिकाना है इनका की हो जाए कब लापता इनकी मुहब्बत रेशम का जाल है दीवानगी भी इनकी इक चाल है हो बिल्लो रानी हो बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूँ हो बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूँ हो बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूँ हो बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूँ इश्क़ करके तुझसे दीवाना बेताब हुवा, बर्बाद हुवा भूल गया अपना भी नाम जब नाम तेरा इसे याद हुवा इश्क़ करके तुझसे दीवाना बेताब हुवा, बर्बाद हुवा भूल गया अपना भी नाम जब नाम तेरा इसे याद हुवा लचकती बाहों की इश्स गुलशन में, फूलों जैसे इश्स तन में हो पागल ही करदे ऐसी खुश्बू है चमकती आँखों के इन्न तारों में, होंठों के गुलज़ारो में हो दीवाना कर्दे ऐसा जादू है हो तेरी बातें रिझाए मेरे दिल को फिर भी मैं ना मानु इन्हे मैं ना मानु इन्हे तेरी आँखें दिखाए मुझको सपने पर ना सच्चा जानू इन्हें ओ हो राह में तूने मुझे रोका है, इसमे कोई ना कोई धोका है हो बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूँ हो बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूँ हो बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूँ हो बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूँ की एब्ब तक तुमरी समझ मा आई ना घुमले चाहे ओ सब दुनिया है हंसा प्रेमी ना मिले है तुमका कहीं की बिल्लो धक धक ई मॅन धड़कत है, तन मा अग्नि भड़कत है जब जब लगावत हो तुम ठुमका कहीं हो तेरी नियत है खोटी , मॅन है पापी, हरजाई तू, बैईमान तू तेरी चाहत मैं जानू राजा क्या है, मुझको भोली नही जान तू भेस बनाए प्रेमी कैसा है, तू भँवरा तू रस का प्यासा है हो बिल्लो रानी हो बिल्लो हो बिल्लो हो बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूँ हो बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूँ हो जान दे डू जी तेरे ईमान दे दूँ हो बिल्लो रानी हो बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूँ हो बिल्लो रानी हो बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूँ