Mere Mehboob Mere Sanam (From "Bad Newz")

Mere Mehboob Mere Sanam (From "Bad Newz")

Udit Narayan

Длительность: 3:03
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

धूम पचिक धूम धूम पचिक धूम
धूम पचिक धूम धूम पचिक धूम

तो शुरू करे

कब मैंने ये सोचा था
कब मैंने ये जाना था
कब मैंने ये सोचा था
कब मैंने ये जाना था
तुम इतना बदल जाओगे
तुम इतना मुझे चाहोगे
तुम इतना प्यार करोगे
तुम यूं इकरार करोगे
मेरे महबूब
मेरे महबूब
मेरे महबूब मेरे सनम
शुक्रिया मेहरबानी करम

मेरे महबूब मेरे सनम
शुक्रिया मेहरबानी करम

हो सपनों में मेरे तुम आए
मेरे दिल पे ऐसे छाए
तुमको क्या बताए पिया
हम आए तेरे पीछे पीछे
आंखें अपनी मीचे मीचे
तुमको ही चाहे पिया

पहले तो नहीं होती थी यूं प्यार की बातें
पहले तो नहीं होती थी यूं प्यार की बातें
हैरान हूं मैं सुनके सरकार की बातें
इकरार की बातें हो या इनकार की बातें

बात छेड़ी तो है कम से कम
शुक्रिया मेहरबानी करम

मेरे महबूब मेरे सनम
शुक्रिया मेहरबानी करम