Kabhi Jo Baadal Barse
Arijit Singh, Sharib-Toshi, Turaz, And Azeem Shirazi
4:15तेरी साँसों की साँस में जो हूँ तो मैं हूँ तेरे ख्वाबों की आँच में जो हूँ तो मैं हूँ तेरे होने से ही मेरा होना है तुझको खोना जैसे खुदको खोना तू जो है तो मैं हूँ यूँ जो है तो मैं हूँ तू जो है तो मैं हूँ यूँ जो है तो मैं हूँ बिन तेरे मेरा क्या है जिसको सुनू जिसको कहूँ बिन तेरे मुझ में क्या है जिसको जियुं जिस में रहूं तुझ में ही दुनिया मेरी है तेरे इक पल में साड़ियाँ मेरी बिन तेरे मैं सेहरा सा हूँ बिन तेरे मैं क़तरा भी नही तेरे होने से ही मेरा होना है तुझको खोना जैसे खुदको खोना तू जो हैं तो मैं हूँ यूँ जो है तो मैं हूँ तू जो हैं तो मैं हूँ यूँ जो है तो मैं हूँ तू मेरे चेहरे पे है राहत सा जो ठहरा हुआ मैं भी तेरे हाथों में किस्मत सा हूँ, बिखरा हुआ तू मेरी रूह सा है तुझको च्छू के मैं ज़िंदा लगूँ जब भी मैं मुझको देखूं मुझ में भी मैं तुझ सा लगूँ तेरे होने से ही मेरा होना है तुझको खोना जैसे खुदको खोना तू जो है तो मैं हूँ यूँ जो है तो मैं हूँ तू जो है तो मैं हूँ यूँ जो है तो मैं हूँ