Tum Bin (From "Tum Bin 2")

Tum Bin (From "Tum Bin 2")

Ankit Tiwari

Длительность: 6:56
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

हे हे
ओ ओ

साथ में थे पास में थे
जाने कहाँ तुम चल दिए
राहें जहाँ जाती नहीं
देखु वहाँ तुम चल दिए
साथ में थे पास में थे
जाने कहाँ तुम चल दिए
राहें जहाँ जाती नहीं
देखु वहाँ तुम चल दिए

यारा तुम बिन जीने में
सांस चुभे हैं सीने में
तुम बिन
रहा जाए ना
तुम बिन
जिया जाए ना
तुम बिन
रहा जाए ना
तुम बिन
जिया जाए ना

हे हे
ओ ओ ओ ओ

रोज़ाना ये उलझन रहती है जाने क्यूँ
जैसे कुछ प्यारा सा कही रख के भूले हो
तुम यहीं थे हाँ यहीं थे
खो गए हो कहाँ

यारा तुम बिन जीने मैं
सांसें चुभे हैं सीने में
तुम बिन
रहा जाए ना
तुम बिन
जिया जाए ना

तुम बिन जिया जाए ना
तुम बिन जिया जाए ना

लगता है कि तुम बिन
अब हम रह ना पाएँगे
क्या टूटा है अन्दर
ये हम कह ना पाएँगे
आ भी जाओ हम से आख़िर
कैसे नराजी

यारा तुम बिन जीने में
सांसें चुभे हैं सीने में
तुम बिन
रहा जाए ना
तुम बिन
जिया जाए ना

तुम बिन
रहा जाए ना
तुम बिन
जिया जाए ना
ए ए ओ