O Mere Sona Re Sona

O Mere Sona Re Sona

Ankush Bhardwaj, Ananya Sharma, & Kallol Ghosh

Альбом: O Mere Sona Re Sona
Длительность: 3:25
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे
दे दूँगी जान जुदा मत होना रे
मैंने तुझे ज़रा देर में जाना
हुआ कुसूर खफ़ा मत होना रे
ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे
ओ मेरे सोनी रे सोनी रे सोनी रे
दे दूंगा जान जुदा मत होना रे
मैंने तुझे ज़रा देर में जाना
हुआ कुसूर ख़फ़ा मत होना रे
ओ मेरे सोनी रे सोनी रे सोनी

ओ मेरी बाँहों से निकलके
तू अगर मेरे रस्ते से हट जाएगा
तो लहराके हो बलखाके
मेरा साया तेरे तन से लिपट जाएगा
तुम छुड़ाओ लाख दामन
छोड़ते हैं कब ये अरमाँ
के मैं भी साथ रहूँगी रहोगे जहाँ
ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे
दे दूँगी जान जुदा मत होना रे
मैंने तुझे ज़रा देर में जाना
हुआ कसूर ख़फ़ा मत होना रे
ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे

ओ फिर हमसे ना उलझना नहीं लट और उलझन
में पड़ जाएगी ओ पछताओगी कुछ ऐसे
के ये सुर्खी लबों की उतर जाएगी

ये सज़ा तुम भूल न जाना प्यार को ठोकर
मत लगाना के चला जाऊँगा फिर मैं ना जाने कहाँ

ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे दे दूंगी जान जुदा मत होना रे
मैंने तुझे ज़रा देर में जाना हुआ कसूर ख़फ़ा मत होना रे
ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना
ओ मेरे सोनी रे सोनी रे सोनी