Dekhha Tenu (From "Mr. And Mrs. Mahi")

Dekhha Tenu (From "Mr. And Mrs. Mahi")

Mohammad Faiz

Длительность: 4:42
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

देखा तेनु पहली पहली वार वे
होने लगा दिल बेकरार वे
रब्बा मैनू की हो गया दिल जानिये
मैं तेरा ही हो गया
हो तेरे अग्गे पीछे घुमे सोहनेया
जदों तेरे हाथ चुम्मे सोहनेया
मीठा मीठा जी हो गया दिल जानिये
हाय मैनु की हो गया

मैं दिल तेरे कदम च रखा ढोलना
मैं तेरे अग्गे अखियां ना चक्का ढोलना
जे तेरे ते रब्ब विचो तक्कना पावे
ते फ़िर मैं तेनु ही तका ढोलना

तू जदों तेरी जुल्फान नू खोलेया
मेरे कोलोन गया नहीं जे बोलेया
मेरी तू कमी हो गया
दिल जानिये एह मैनु की हो गया

ये महल मुनारे सूरज तारे
हमसे परे ले जाइये
में तेरी तू मेरा और नहीं कुछ चाहिए
ये महल मुनारे सूरज तारे
हमसे परे ले जाइये
में तेरी तू मेरा और नहीं कुछ चाहिए
आइये जी आइए मेरे पास इतना आइये
नजरे मिलके मेरे हाथ चुम जाइये
हो मैनु ऐसा नशा चढ़ा दे ढोलना
सीधा मैनु रब्ब न मिला दे ढोलना
हो जग्ग दियाँ नजरां बुरियाँ
हो सर उतो मिर्चा करा दे ढोलना
हो तेरे जैसा यार किथे होये वे
जो रोंदेया दे जखमा नु धोये वे
तू जानी ओहनू की हो गया
दिल जानिये हाय मैनु की हो गया
हो हो हो
ओ जहां जहां तेरे पैर पड़े
वहां वहां नजारे हैं
तू मेरा चंद्रमा और हम तेरे तारे हैं
ओ जहां जहां तेरे पैर पड़े
वहां वहां नजारे हैं
तू मेरा चंद्रमा और हम तेरे तारे हैं
तारे हैं तारे तेरी आँखों के तारे
मारे हैं मारे तेरी बातों के मारे

हो तेनु देख बदलां ने रंग बदले
हो उड्ड दे परिंदेयां ने फंग बदले
ते चन्न सोचे मैं की बदला
ओह यारा तेरे करके मलंग बदले
ओ जादू है रे जादू तेरी बातों में
सुनि सुनि काली काली रातों में
तू रोशनी हो गया
दिल जानिये एह मैनु की हो गया
देखा तेनु पहली पहली बार वे
होने लगा दिल बेकरार वे
रब्बा मैनू की हो गया