Aisi Lagi Lagan (Live)

Aisi Lagi Lagan (Live)

Anup Jalota

Длительность: 8:01
Год: 1996
Скачать MP3

Текст песни

है आँख वो
है आँख वो
जो श्याम का दर्शन किया करे
है आँख वो, जो श्याम का दर्शन किया करे
है शीश जो प्रभु चरण में वंदन किया करे
बेकार वो मुख है
बेकार वो मुख है जो रहे व्यर्थ बातों में
बेकार वो मुख है जो रहे व्यर्थ बातों में
मुख है वो जो हरी नाम का सुमिरन किया करे
हीरे मोती
हीरे मोती से नहीं शोभा है हाथ की
है हाथ जो भगवान् का पूजन किया करे
मर कर भी अमर नाम है उस जीव का जग में
प्रभु प्रेम में बलिदान जो जीवन किया करे

ऐसी लागी लगन
ऐसी लागी लगन
ऐसी लागी लगन
ऐसी लागी लगन

ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन
ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी
ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन
ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी
महलों में पली, बन के जोगन चली
महलों में पली, बन के जोगन चली
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी
ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी
ऐसी लागी लगन

कोई रोके नहीं, कोई टोके नहीं
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी
कोई रोके नहीं, कोई टोके नहीं
कोई रोके नहीं, कोई टोके नहीं
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी
बैठी संतो के संग, रंगी मोहन के रंग
मीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगी
बैठी संतो के संग, रंगी मोहन के रंग
मीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगी
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी
ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी
महलों में पली, बन के जोगन चली
बन के जोगन चली
बन के जोगन चली
बन के जोगन चली
बन के जोगन चली
बन के जोगन चली
बन के जोगन चली
बन के जोगन चली
बन के जोगन चली
बन के जोगन चली
बन के जोगन चली
बन के जोगन चली
बन के जोगन चली
महलों में पली, बन के जोगन चली
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी
ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन

शबदों की ओर विशेष ध्यान दे
राणा ने विष दिया, मानो अमृत पिया
राणा ने विष दिया, मानो अमृत पिया
मीरा सागर में सरिता समाने लगी
दुःख लाखों सहे, मुख से गोविन्द कहे
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी
ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी
महलों में पली, बन के जोगन चली
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी
ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन
ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन
ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन