Dheere Dheere Se Meri Zindagi Mein Aana (From "Aashiqui")
Kumar Sanu
4:50बहुत प्यार करते हैं तुम को, सनम बहुत प्यार करते हैं तुम को, सनम क़सम चाहे ले लो क़सम चाहे ले लो, ख़ुदा की क़सम बहुत प्यार करते हैं तुम को, सनम बहुत प्यार करते हैं तुम को, सनम हमारी ग़ज़ल है तसव्वुर तुम्हारा हमारी ग़ज़ल है तसव्वुर तुम्हारा तुम्हारे बिना अब ना जीना गवारा तुम्हें यूँ ही चाहेंगे... तुम्हें यूँ ही चाहेंगे जब तक है दम बहुत प्यार करते हैं तुम को, सनम बहुत प्यार करते हैं तुम को, सनम सागर की बाँहों में मौजे हैं जितनी सागर की बाँहों में मौजे हैं जितनी हमको भी तुमसे मोहब्बत है उतनी कि ये बेक़रारी... कि ये बेक़रारी ना अब होगी कम बहुत प्यार करते हैं तुम को, सनम बहुत प्यार करते हैं तुम को, सनम क़सम चाहे ले लो क़सम चाहे ले लो, ख़ुदा की क़सम बहुत प्यार करते हैं तुम को, सनम बहुत प्यार करते हैं तुम को, सनम