Deewangi Mere Dil Pe Ab Yun Asar Laye

Deewangi Mere Dil Pe Ab Yun Asar Laye

Anuradha Paudwal

Альбом: Shabnam
Длительность: 7:00
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

ओ ओ दीवानगी मेरे दिल पे
दीवानगी मेरे दिल पे
अब यू असर लाई
मैं जहाँ भी देखु
मुझे बस तू नज़र आए
मैं जहाँ भी देखु
मुझे बस तू नज़र आए

दीवानगी मेरे दिल पे
अब यू असर लाए
मैं जहाँ भी देखु
मुझे बस तू नज़र आए
मैं जहाँ भी देखु
मुझे बस तू नज़र आए

लिखा है तूही तू
हाथो की लकीरो में
कोई नहीं दुझा
धड़कन में सांसो में
यादो के उजलो में
मैने तुझे पूजा
आईने में भी सनम
चेहरा देखु अपना
रूप तेरा नज़र आए
बनके एक सपना
आज मेरी आँखों से तू
दिल में उतार जाए
मैं जहाँ भी देखु
मुझे बस तू नज़र आए
मैं जहाँ भी देखु
मुझे बस तू नज़र आए

सोए तो ख्वाबो में
जागे तो ख़यालो में
मैने तुझे देखा
फूलो में पत्तो पे
सावन की घटाओ में
मैने तुझे देखा
ये मोहब्बत अब ह्यूम
लाई है किस मंज़िल पर
इश्स कदर तो बेखुदी
पहले ना थी इश्स दिल पर
लग रहा है प्यार में
हम हद से गुजर आए
मैं जहाँ भी देखु
मुझे बस तू नज़र आए
दीवानगी मेरे दिल पे
अब यू असर लाए
मैं जहाँ भी देखु
मुझे बस तू नज़र आए
तूही तू नज़र आए
तूही तू  नज़र आए
तूही तू नज़र आए