Chhoti Chhoti Raatein
Sonu Nigam
5:59तुम्हारे शिव कुछ न चाहत करेंगे के जब तक जीएंगे, मोहब्बत करेंगे मोहब्बत मोहब्बत, मुहब्बत मोहब्बत तुम्हारे शिव कुछ न चाहत करेंगे के जब तक जीएंगे, मोहब्बत करेंगे तुम्हारे शिव कुछ न चाहत करेंगे के जब तक जीएंगे, मोहब्बत करेंगे नज़र चाहता है दीदार करना ये दिल चाहता है तुम्हें प्यार करना तुम्हारी वफा में डूबे रहे हम है क्या हाल दिल का, ये कैसे कहे हम महकने लगेगा, हो, हो, ओह, महकने लगेगा बदन ये तुम्हारा हम आंखें से ऐसी शरारत करेंगे तुम्हारे शिव कुछ न चाहत करेंगे के जब तक जीएंगे, मोहब्बत करेंगे हमने अपने दिल में बसाया है तुमने मोहब्बत के काबिल बनाया है तुमने अगर तुम न मिलते तो हम जी न पाते किससे अपना कहते हैं, कहां दिल लगाते हैं साज़ा रब जो दूंगा, ओह, ओह, ओह, साज़ा रब जो देगा वो मंजूर हमको के अब तुम्हारे इबादत करेंगे तुम्हारे शिव कुछ न चाहत करेंगे के जब तक जीएंगे, मोहब्बत करेंगे मोहब्बत मोहब्बत, मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत, मोहब्बत मोहब्बत