Dhak Dhak Karne Laga

Dhak Dhak Karne Laga

Anuradha Paudwal

Длительность: 5:21
Год: 1991
Скачать MP3

Текст песни

Ouch

हो धक धक करने लगा
हो मोरा जीयरा डरने लगा
अरे रे धक धक करने लगा
हो मोरा जीयरा डरने लगा
सैंया बैंया छोड़ ना, कच्ची कलियाँ तोड़ न
सैंया बैंया छोड़ ना, कच्ची कलियाँ तोड़ न

दिल से दिल मिल गया
मुझसे कैसी ये हया
दिल से दिल मिल गया
मुझसे कैसी यह हया
तू हैं मेरी दिलरुबा
क्या लगती हैं वाह रे वाह
तू हैं मेरी दिलरुबा
क्या लगती हैं वाह रे वाह

धक धक करने लगा
हो मोरा जीयरा डरने लगा

अपना कहा जब पिया तूने मुझे
मैं मीठे मीठे सपने सजाने लगी

देखा मेरी रानी जब मैंने तुझे
मेरी सोई सोई धड़कन गाने लगी

जादू तेरा छाने लगा
मेरी नस नस में समाने लगा

ख़ुद को मैं भुलाने लगा
तुझे साँसों में बसाने लगा

रिश्ता, अब ये रिश्ता
साथी टूटेगा न तोड़े कभी

दिल से दिल मिल गया
मुझसे कैसी ये हया

अरे रे धक धक करने लगा
हो मोरा जियरा डरने लगा

आ आ आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ आ आ

उलझी है काली काली लट तेरी
ज़रा इन ज़ुल्फ़ों को सुलझाने तो दे

इतनी भी क्या है जलदी तुझे
घड़ी अपने मिलन की तू आने तो दे

ऐसे न बहाने बना मेरी रानी अब तो बाहों में आ
ऐसे न निगाहें मिला, कोई देखेगा तो सोचेगा क्या
मस्ती छाई है मस्ती, आके लग जा गले से अभी

धक धक करने लगा हो मोरा जीयरा डरने लगा
धक धक करने लगा हो मोरा जीयरा डरने लगा
सैंया बैंया छोड़ ना, कच्ची कलियाँ तोड़ न
सैंया बैंया छोड़ ना, कच्ची कलियाँ तोड़ न

दिल से दिल मिल गया मुझसे कैसी ये हया
दिल से दिल मिल गया मुझसे कैसी ये हया
तू है मेरी दिलरुबा, क्या लगती है, वाह रे वाह
तू है मेरी दिलरुबा, क्या लगती है, वाह रे वाह

धक धक करने लगा हो मोरा जीयरा डरने लगा
दिल से दिल मिल गया मुझसे कैसी ये हया