Kal Saari Raat Daati Teri

Kal Saari Raat Daati Teri

Anuradha Paudwal

Длительность: 6:38
Год: 1997
Скачать MP3

Текст песни

जय जय अम्बे जय जगदम्बे
जय जय अम्बे जय जगदम्बे
जय जय अम्बे जय जगदम्बे
जय जय माँ जय जय माँ

कल सारी रात जागी (जय हो)
तेरी भेट रही गांति (जय हो)
कल सारी रात जागी तेरी भेंट रही गांती
पक्का तेरा मेरा और भी नाता हो गया
नाता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया
तुम्हें निष्ठा से पुकारा जगराता हो गया
नाम तेरा जो उच्चारा जगराता हो गया
लागी लगन जब तेरी जगराता हो गया
सच मानो मैया मेरी जगराता हो गया
जगराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया

तेरे ध्यान में बैठे बैठे ऐसे मैं खो गई (हम्म हम्म)
जैसे मीरा थी मोहन की दिवानी हो गई (हम्म हम्म)
तेरे ध्यान में बैठे बैठे ऐसे मैं खो गई
जैसे मीरा थी मोहन की दिवानी हो गई
ऐसे लगा जिस वश में विधाता हो गया
विधाता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया
ना सजाएं तेरी डोली जगराता हो गया
ना थी सांगतो की टोली जगराता हो गया
घर में मूर्ति थी तेरी जगराता हो गया
निगाह बढ़ रही मेरी जगराता हो गया
जगराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया

नाखर ताल नाचे मंजीरे और न ढोलक बजी (हम्म हम्म)
ना ही भक्तों की मेरे घर में कोई थी भीड़ लगी (हम्म हम्म)
नाखर ताल नाचे मंजीरे और न ढोलक बजी
ना हीं भक्तों की मेरे घर में कोई थी भीड़ लगी
यूं ही चमत्कार अजीब तेरा माता हो गया
माता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया
तूने सुना मैंने गाया जगराता हो गया
रंग श्रद्धा ने जमाया जगराता हो गया
सिर झूम गया मेरा जगराता हो गया
ऐसा प्यार मिला तेरा जगराता हो गया
जगराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया

क्या लीला थी इसमें तेरी वो तो तू ही जानती (हम्म हम्म)
मैं तो अपने में तुम्हारा उपकार हो ये मानती (हम्म हम्म)
क्या लीला थी इसमें तेरी वो तो तू ही जानती
मैं तो अपने में तुम्हारा उपकार हो ये मानती
मेरा सफल ऐसे पहला नवराता हो गया
नवराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया
नहीं नारियल थमाई जगराता हो गया
नहीं चुनरी चढ़ाई जगराता हो गया
नहीं हलवा पूरी बांटा जगराता हो गया
भूले माफ करना माता जगराता हो गया
जगराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया
ज्योत मन में जगाई जगराता हो गया