Kitne Saawan Baras Gaye - Part 1

Kitne Saawan Baras Gaye - Part 1

Anuradha Paudwal

Длительность: 7:01
Год: 1988
Скачать MP3

Текст песни

कितने सावन बरस गए
मेरे प्यासे नैना तरस गए
कितने सावन बरस गए
मेरे प्यासे नैना तरस गए
मेरे मानन में बिरहा का
गीत बन गयी आग आया है तू
बीस साल बाद बीस साल बाद
बीस साल बाद  बीस साल बाद
कितने सावन बरस गए
मेरे प्यासे नैना तरस गए
मेरे मान में बिरहा का
गीत बन गयी आग आया है तू
बीस साल बाद बीस साल बाद
आजा आजा जा

मैं तेरी बिरहँ हूँ सजाना
मैं तेरी बिरहँ हूँ सजाना
आ पहना दे मुझको कंगना
आ पहना दे मुझको कंगना
सुन ले मेरी दर्द भरी
यह फ़रियाद आया है तू
बीस साल बाद बीस साल बाद
बीस साल बाद बीस साल बाद

दीपक टुटा ज्योत है बाकी
दीपक टुटा ज्योत है बाकी
मारके भी मेरी मौत है बाकी
मारके भी मेरी मौत है बाकी
मेरी चिटा तू ही जला
कर आज़ाद आया है तू
बीस साल बाद बीस साल बाद
बीस साल बाद बीस साल बाद

आ तुझको कुछ याद दिलाओ
आ तुझको कुछ याद दिलाओ
बीते दिनों की बात सुनाओ
बीते दिनों की बात सुनाओ
एक था गुल इक बुलबुल इक
सैयाद आया है तू
बीस साल बाद बीस साल बाद
कितने सावन बरस गए
मेरे प्यासे नैना तरस गए
मेरे मन में बिरहा का
गीत बन गयी आग आया है तू
बीस साल बाद बीस साल बाद
बीस साल बाद बीस साल बाद आजा आजा