Main Adhuri Si Ek Udasi Hoon

Main Adhuri Si Ek Udasi Hoon

Anuradha Paudwal

Альбом: Khoobsurat
Длительность: 5:47
Год: 1999
Скачать MP3

Текст песни

मैं अधूरी सी दिन गुज़रती हूँ
मई ख्वाब हू या ख्वाब के जैसी हूँ
मैं अधूरी सी दिन गुज़रती हूँ
मई ख्वाब हू या ख्वाब के जैसी हूँ
भूरे भूरे बादलो के पीछे से आए
करे के दिल
मैं अधूरी सी दिन गुज़रती हूँ

खुश्बू सी निकलती है टन से
जैसे कोई गुज़रे बदन पे
खुश्बू सी निकलती है टन से
जैसे कोई गुज़रे बदन पे
सांसो से उतरेगा शायद कभी
कभी वो
भूरे भूरे बादलो के पीछे से आए
करे के दिल
मैं अधूरी सी दिन गुज़रती हूँ

आसमा का कोना एक उठा के
चूमता है नीचे जगा के
आसमा का कोना एक उठा के
चूमता है नीचे जगा के
चाँद से उतरेगा शायद कभी
कभी वो
भूरे भूरे बादलो के पीछे से आए
करे के दिल
मैं अधूरी सी दिन गुज़रती हूँ
मई ख्वाब हू या ख्वाब के जैसी हूँ
भूरे भूरे बादलो के पीछे से आए
करे के करे के दिल