Sirf Tum

Sirf Tum

Anuradha Paudwal

Альбом: Sirf Tum
Длительность: 5:59
Год: 1999
Скачать MP3

Текст песни

ये ज़मीन आसमां ये सदी ये जहां
ये चमन ये फ़िज़ा कुछ रहे ना रहे
प्यार तो हमेशा रहेगा
प्यार तो हमेशा रहेगा
मेरे दिल में कौन है
धड़कनों में कौन है
कौन है नज़र में
सिर्फ तुम सिर्फ तुम सिर्फ तुम

आँखों से मिलती हैं आँखें
हो जाती हैं दिल की सारी बातें

बेताबी में दिन कटते हैं
करवट लेकर कटती सारी रातें

हर पल बढ़ता जाए इसमें ऐसा है नशा
दिल ने ये पुकारा और दीवानों ने कहा

प्यार तो हमेशा रहेगा
प्यार तो हमेशा रहेगा

ना दुनिया की दौलत मांगें
ना चाँदी माँगें ना माँगें सोना

जाती धर्म मज़हब ना माने
हो जाता है जब जिससे है होना

वेदों में लिखा है और ग्रंथों में पढ़ा
सबने है ये माना और सबमें बटा

प्यार तो हमेशा रहेगा
प्यार तो हमेशा रहेगा

मेरे दिल में कौन है
धड़कनों में कौन है
कौन है नज़र में
सिर्फ तुम सिर्फ तुम सिर्फ तुम

ये ज़मीन आसमां ये सदी ये जहां
ये चमन ये फ़िज़ा कुछ रहे ना रहे

प्यार तो हमेशा रहेगा
प्यार तो हमेशा रहेगा
प्यार तो हमेशा रहेगा