Pyar Kiya To Nibhana
Anuradha Paudwal
5:08ये ज़मीन आसमां ये सदी ये जहां ये चमन ये फ़िज़ा कुछ रहे ना रहे प्यार तो हमेशा रहेगा प्यार तो हमेशा रहेगा मेरे दिल में कौन है धड़कनों में कौन है कौन है नज़र में सिर्फ तुम सिर्फ तुम सिर्फ तुम आँखों से मिलती हैं आँखें हो जाती हैं दिल की सारी बातें बेताबी में दिन कटते हैं करवट लेकर कटती सारी रातें हर पल बढ़ता जाए इसमें ऐसा है नशा दिल ने ये पुकारा और दीवानों ने कहा प्यार तो हमेशा रहेगा प्यार तो हमेशा रहेगा ना दुनिया की दौलत मांगें ना चाँदी माँगें ना माँगें सोना जाती धर्म मज़हब ना माने हो जाता है जब जिससे है होना वेदों में लिखा है और ग्रंथों में पढ़ा सबने है ये माना और सबमें बटा प्यार तो हमेशा रहेगा प्यार तो हमेशा रहेगा मेरे दिल में कौन है धड़कनों में कौन है कौन है नज़र में सिर्फ तुम सिर्फ तुम सिर्फ तुम ये ज़मीन आसमां ये सदी ये जहां ये चमन ये फ़िज़ा कुछ रहे ना रहे प्यार तो हमेशा रहेगा प्यार तो हमेशा रहेगा प्यार तो हमेशा रहेगा